संस्कार संरक्षण समिति द्वारा स्टेशनरी किट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ*
*आज दिनांक 23/07/25 को संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा छत्रसाल नगर में झांसी किले की तलहटी पर स्थित सेवा बस्ती में रह रहे असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी किट एवं चॉकलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
*यह आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील जांगड़े जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर को उन्होंने समाज सेवा के रूप में समर्पित करते हुए बच्चों के साथ मनाया।*
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्रसाल नगर के नगर प्रचारक श्री रजनीश जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और संस्कारों से युक्त समाज के निर्माण पर बल दिया।*
*विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्रसाल नगर के नगर करवा श्री विनय जी मौजूद रहे, जिन्होंने समिति के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने के लिए संस्था को प्रोत्साहित किया !*
*कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल आदि स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की गईं, जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली।*
*संस्कार संरक्षण समिति द्वारा किया गया यह सेवा कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा। संस्था ने आगे भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में चंदन असौलिया, धीरेंद्र सिंह, मुकुल पाखरे, आकाश असौलिया, संजीव साहू, सुनील कुमार, राहुल खटीक आदि उपस्थित रहे अंत में संस्था के प्रवक्ता दीपक घंनधोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया*