• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समूह से जुडकर महिलाओं को लगे विकास के पंख:- जिला पंचायत अध्यक्ष

ByBKT News24

Jul 31, 2025


समूह से जुडकर महिलाओं को लगे विकास के पंख:- जिला पंचायत अध्यक्ष

** ग्राम सिमरावरी में समूह की महिलाओं ने सरसों व मूंगफली का तेल निकालने का लगाया प्लांट

** प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर में महिला समूह कर सकता है महत्वपूर्ण योगदान:- अध्यक्ष जिला पंचायत

** स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समस्त विभाग स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में करें सहयोग

** स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने परिवार एवं गांव के गरीब परिवार को साथ लेकर करें विकास

आज श्री पवन गौतम, अध्यक्ष जिला पंचायत ने विकासखण्ड बबीना के ग्रांम सिमरावरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सरसों व मूँगफली का तेल निकालने के प्लांट का उद्घाटन किया।
उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित स्वयं सहायता समूह की दीदीओं से कहा कि समूह से जुड़कर महिलाएं लगातार आत्मनिर्भर बन रही है तेल? प्लांट लगाकर उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि वो सफल उद्यमी भी है और हर क्षेत्र में आगे बढ़कर विकास की नई गाथा। लिख सकतीं हैं आज घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर हर जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभा रही हैं। सरकार इन प्रयासों में हर समय उनके साथ है और जरुरत के हिसाब से सहायता कर रही है।
महिलाओं के बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ परंपरा का जन्म हो रहा है और यही स्वस्थ परंपरा आपका मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा हमारा जो समाज का ताना बाना है,परिवार का जो बंधन है, हमें उसका सम्मान करना है सभी को साथ लेकर आगे चलना है अपने परिवार को लेकर आगे बढ़ें तभी हम सभी स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने परिवार सहित गांव के गरीब परिवार का भी विकास करें सभी को साथ लेकर चलने पर ही होगा देश और प्रदेश का विकास।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डॉलर हो जिसमें स्वयं सहायता समूह योगदान महत्वपूर्ण हो सकता है। उन्होंने उपस्थित सखियों की कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एक दूसरे की तरक्की से ही प्रदेश की बढ़ोतरी होगी। गांव की गरीब महिलाओं को आगे लाएं, वह जो कार्य कर रही है उसमें उन्हें प्रशिक्षित करते हुए उनकी आय बढ़ाने में सहयोग करें ताकि वह गरीबी रेखा से ऊपर उठ कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके और उनकी आर्थिक/सामाजिक स्थिति में बदलाव आ सके।
उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री बृज मोहन अंबेड ने बताया कि सुश्री आकांक्षा ताम्रकार के नेतृत्व में समूह की 250 महिलाओं ने मिलकर मंदाकिनी प्रेरणा महिला लघु उद्योग समिति कंपनी बनाई जिसमें प्रत्येक दीदी ने अपना अंशदान जमा किया।महिलाओं द्वारा दिए गए अंशदान से दो मशीन एक सरसों के तेल व दूसरी मूंगफली के तेल निकालने के लिए इस प्लांट में स्थापित की गई है। स्टेट बैंक से कंपनी को ₹10 लाख रुपए का को लोन कराया तथा डेवलपमेंट अल्टरनेट द्वारा प्लांट को संचालित करने के लिए सोलर लाइट का व्यवस्था कराई गई। आज प्लांट पूरी तरह से संचालित हो गया है जिसके द्वारा शुद्ध सरसों व मूंगफली का तेल डब्बा बंद बोतलों में बिक्री हेतु उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है ।
इस अवसर पर डेवलपमेंट अल्टरनेट तारा ग्राम के निदेशक श्री नवजीत सिंह ने अवगत कराया की डेवलपमेंट अल्टरनेट हमेशा महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है इस प्लांट से जुड़कर उन्होंने महिलाओं के विद्युत आपूर्ति को सोलर लाइट लगवा कर पूरा करने का प्रयास किया है। इसके साथ-साथ प्लांट पर उद्यमिता केंद्र स्थापित कर अन्य उद्यमी महिलाएं जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं।
इस मौके पर समिति की अध्यक्ष आकांक्षा ताम्रकार ने अवगत कराया कि हम सब दीदियां जो इस प्लांट में हिस्सेदार हैं और सभी पदाधिकारी आज इस शुभ अवसर पर बहुत खुश हैं तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डेवलपमेंट अल्टरनेट तारा ग्राम एवं सरकार के प्रति बहुत ही आभारी हैं जिन्होंने हमें आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान किया तथा हमारी हर तरह से सहायता की है। आज हम सब बहने अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है तथा प्लांट को सफलतापूर्वक संचालन हेतु पूरी निष्ठा के साथ समर्पित हैं। आज हमने आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ाए हैं और अन्य दीदियों के लिए हमारा यह कदम मील का पत्थर साबित होगा तथा इससे बाकी अन्य दीदियों को भी आगे बढ़ाने के लिए होसाला मिलेगा।
इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, नन्हें कृष्ण कुमार, मनजीत सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशांत खरे, रागिनी वर्मा, गांव प्रधान प्रभा देवी सहित कंपनी की सचिव संगीता, कोषाध्यक्ष मोनू बीनम, हेमलता सहित समूह की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
—————————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!