पाइप पेयजल योजना अंतर्गत शहर क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों को तत्काल जल निगम ठीक कराए:-सीडीओ
** शहर क्षेत्र में लक्ष्मी गेट एवं दतिया गेट की सड़कों को प्राथमिकता से रि-स्टोर करने के जल निगम को दिए निर्देश
** बी0जी0सी0सी0प्रा0लि0 के कार्यों की प्रगति पर कि नाराजगी व्यक्त,इमलौटा/बरथरी/टहेरका योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य किया निर्धारित
** पाइपलाइन डाले जाने के दौरान री-स्टोर की मऊ-गरौठा रोड का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट दिए जाने के दिए निर्देश
** ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, रोस्टर जलापूर्ति के अनुसार ही तैयार करें:- सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों एवं एजेंसियों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ री-स्टोर किया जाए ताकि आवागमन में आम जनमानस को किसी भी तरह की अड़चन न हो। उन्होंने शहर क्षेत्र में प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द जल निगम द्वारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को शुद्ध पानी मिले कोई भी शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए 07 पाइप पेयजल योजनाओं की जानकारी ली। शेष 03 परियोजनाओं के अंतर्गत पेयजल समस्या से प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था बीजीसीसी प्राइवेट लिमिटेड के कार्य की प्रगति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व बैठक में ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका तथा ग्राम समूह पेयजल योजना बरथरी को जल्द पूर्ण करने के लिए मैन पॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे परन्तु एजेंसी द्वारा 600 लेबर के सापेक्ष मात्र 400 ही लेबर लगाई गयी, यदि ऐसे ही कार्य किया गया वर्ष लग जाएंगे। उन्होंने माह सितम्बर तक योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया ताकि पेयजल संकट से प्रभावित ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के दौरान पाइप लीकेज होने से जलापूर्ति बाधित हो रही है,उसे ठीक करते हुए प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने इमलौटा,बरथरी और टेहरका परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कमीशन्ड ग्रामों की संख्या बढ़ाए जाने, रेगुलर पानी सप्लाई के गांव बढ़ाए जाने के साथ ही लेबर बढाते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सितंबर 2025 तक उक्त परियोजनाएं पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने एजेंसियों द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार और गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए ताकि आम जन मानस को आवागमन में किसी तरह की कोई अड़चन न हो। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा मऊरानीपुर गरौठा मार्ग को पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदने के बाद उसे मानक अनुसार ठीक न करने कि जानकारी दी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट तलब की, इसी क्रम में उन्होंने दमोह-पूछं रोड को भी जल निगम द्वारा जल्द से जल्द ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की भविष्य में जब भी पाइप पेयजल योजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली जाए उसकी जानकारी संबंधित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु फेज़ फर्स्ट जो पूर्ण हो गया है की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने फेज़-02 के हो रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-2 की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नगरीय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त वितरण के दौरान समस्या आने पर उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करते हुए आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने पारीछा बाँध, बढ़वार झील, माताटीला बाँध, सपरार बाँध, एरच बांध, लहचुरा बांध एंव पहाड़ी बाँध में आरक्षित पानी की उपलब्धता जानकारी ली। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं में प्रतिदिन उपलब्ध पानी की भी जानकारी ली।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रंजीत गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय श्री मुकेश पाल,एई लोक निर्माण विभाग श्री संदीप शर्मा, सहायक अभियंता जलनिगम श्री नितेश प्रताप सिंह सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित