जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सुकुवां-ढुकुवां बांध का किया औचक निरीक्षण
** पर्यटकों को पानी के समीप न जाने हेतु सतर्क किया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो
** जल प्रवाह की दिशा में बने रपटे पर सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश ताकि किसी पर्यटक के साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो
** बाँध से छोड़े जा रहे पानी के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित गांवों की जानकारी ली, राहत एवं बचाव कार्य की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
** नदी किनारे गांव में चेतावनी के साइन बोर्ड से लोगों को करें सतर्क, आमजन नदी किनारे गहरे पानी में न जाएं
आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद व आसपास हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत सुकुवां- ढुकुवां बांध का औचक निरीक्षण किया तथा बढ़ते जल स्तर से उत्पन्न संभावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत सुकुवां-ढुकुवां बांध का निरीक्षण करते हुए जल स्तर को देखा एवं बांध से छोड़े जा रहे पानी से प्रभावित ग्रामों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि वर्तमान में हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत आसपास के गावों में निगरानी रखी जाए एवं निरंतर स्थिति पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत उन्होंने निर्देश दिये कि बढ़ते हुये जलस्तर के कारण नदी के किनारे स्थित ग्रामों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो, उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में बाढ़ अथवा बांधों से वर्षा जल छोड़े जाने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति के अनुभव के आधार पर जो गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए संबंधित विभागीय अधिकारी उन गांवों का दौरा एवं गाँव वालों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए पूरी तैयारी चाक-चौबंद कर लें ताकि यदि बाढ़ भी आ जाती है तो तत्काल बाढ़ पीड़ित की मदद और सहायता करके उन्हें सुरक्षित किया जा सके।
सुकुवां-ढुकुवां बांध का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता बेतवा प्रखंड श्री बृजेश कुमार पोरवाल ने बताया कि बांध में अधिकतम 35 लाख क्यूसेक पानी जिस चार्ज किया जा चुका है। अभी तक किसी भी गाँव से कोई नुकसान, प्रभावित नहीं हुए हैं। इसके अधिक पानी डिस्चार्ज होने पर ही आसपास के गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है।अतः वर्तमान में जलभराव की स्थिति नहीं है। उन्होंने आश्वस्त कराते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी,कर्मचारियों एवं चौकियों पर तैनात समस्त कर्मचारियों की स्थिति पर सतत दृष्टि बनी हुई है।
पारीछा डैम का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने सभी एसडीएम,तहसीलदारों एवं बाढ़ चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए की बढ़ते जल स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निगरानी रखना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता बेतवा प्रखंड श्री बृजेश कुमार पोरवाल, सहायक अभियंता श्री प्रभात कुमार एवं अवर अभियंता श्री शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित