स्वैच्छिक रक्तदान शिविर समपन्न*
*भारत विकास परिषद् प्रमुख शाखा झांसी* के तत्वावधान में
*रक्त दान – महादान* कार्यक्रम के अन्तर्गत आज रति नेत्र चिकित्सालय, मिशन गेट नंबर 1 झांसी में, *प्रताप ब्लड सेन्टर के सहयोग से *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* का आयोजन अध्यक्ष अशोक बिलगैंया की अध्यक्षता में, डा० प्रदीप श्रीवास्तव के कार्यक्रम संयोजन में डा० पल्लवी श्रीवास्तव के निर्देशन में समपन्न हुआ।
*डा० पल्लवी श्रीवास्तव ने बताया कि एक यूनिट रक्त 4 जानों को बचाता है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी इत्यादि नहीं आती।*
*रक्त दाताओं में ई० रामेश्वर प्रसाद मोदी, सचिव, श्याम सुंदर अग्रवाल,उपाध्यक्ष, अमित तिवारी, सुभाष पुरवार, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।*
*कार्यक्रम का संचालन ई० आर० पी० मोदी ने किया एवं आभार डा० प्रदीप श्रीवास्तव एवं डा० एम० सी० अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया।*
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेजर डा० एम० सी० अग्रवाल, श्री कुंज बिहारी गुप्ता, आर० पी० गुप्ता, अशोक अग्रवाल पीएनबी, गोपाल कृष्ण बंसल, हरीश अग्रवाल सुरेश अग्रवाल, नरेश चन्द्र अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मनीषा नरवरिया, आराधना मोदी, अरुणा बिलगैंया, राखी मकराड़िया, वर्षा यादव, सोनाली सेन, दया सागर, राहुल आदि का सराहनीय योगदान रहा।