*शिव भक्ति का अद्भुत संगम: झांसी में ५ दिवसीय भव्य उत्सव*
झांसी के शांति निवास कॉलोनी में ५ दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस दौरान ४ दिनों तक मिट्टी से शंकर जी की भव्य प्रतिमा बनाई गई। विधि-विधान से रुद्र अभिषेक किया गया और शंकर जी की पादुका पूजन भी बड़े ही श्रद्धा भाव से किया गया।
चंद्रभान सिंह और गीता परिहार, मोहित आरती गुप्ता, राजेश अनुपम गुप्ता, बृजेश गीतांजलि श्रीवास्तव, संजीव अरोड़ा और सीमा अरोड़ा ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण सहायता और सहयोग दिया।
५ दिवसीय भव्य उत्सव में मिट्टी से 111000 शंकर जी की भव्य प्रतिमा बनाई गई। रुद्र अभिषेक और शंकर जी की पादुका पूजन के साथ-साथ अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
शांति निवास कॉलोनी के निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस धार्मिक आयोजन को यादगार बना दिया। भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सफलता की कामना की।