झाँसी की बेटी अनिंदिता को मिला स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने का आमंत्रण
** Empowered India : New India थीम पर अनिंदिता की पेंटिंग ने राष्ट्रीय स्तर पर पाया 31वाँ स्थान
भारत सरकार द्वारा आयोजित “न्यू इंडिया – एम्पावर्ड इंडिया” विषय पर राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में 1 जून से 31 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं थी, जिससे स्कूली छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अवसर मिला। प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग MyGov ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जमा करनी थी।
प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के सशक्त, प्रगतिशील और आत्मनिर्भर स्वरूप को कला के माध्यम से प्रस्तुत करना था। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे देश से कुल 6,330 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। इनका मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया, जिसके बाद शीर्ष 200 पेंटिंग्स को चुना गया। इन 200 चयनित प्रतिभागियों को 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण प्रदान किया गया है। प्रत्येक प्रतिभागी को अपने साथ एक व्यक्ति को ले जाने की अनुमति भी दी गई है। अनिंदिता इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी माँ डॉ0 रचना चौऱसिया के साथ शामिल होंगी।
इसी सूची में झाँसी की आरएनएस वर्ल्ड स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा अनिंदिता जैन ने स्थान बनाया है, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 31वाँ स्थान प्राप्त किया। अनिंदिता डॉ. अंशुल जैन (प्रोफेसर, एनेस्थीसिया, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी) एवं डॉ. रचना चौऱसिया (प्रोफेसर, रेडियोडायग्नोसिस, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी) की पुत्री हैं। उनकी पेंटिंग में उभरते भारत का जीवंत चित्रण है, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, उपग्रह तकनीक, रक्षा, शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्रों में हो रही अभूतपूर्व प्रगति तथा भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा को प्रभावी रूप से दर्शाया गया है।
अपनी उपलब्धि पर अनिंदिता ने कहा –“मैंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने का उद्देश्य जीतना नहीं रखा था। मेरा लक्ष्य अपनी कला के माध्यम से उभरते भारत की तस्वीर को लोगों के सामने लाना था। मैंने अपनी पेंटिंग में भारत की प्रगति और सभी क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक बदलावों को चित्रित किया है। यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं आगे भी अपने देश की प्रगति और गौरव को अपनी कला से व्यक्त करती रहूँ। साथ ही, मैं दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए बेहद उत्साहित हूँ।”
इससे पहले भी अनिंदिता अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने यंग साइंटिस्ट ऑफ इंडिया प्रतियोगिता में चेन्नई में विशेष पुरस्कार प्राप्त किया था। पढ़ाई में मेधावी अनिंदिता का सपना है कि भविष्य में वह एक बेहतरीन इंजीनियर बनकर देश की तरक्की में योगदान दें।
—————————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित