जिलाधिकारी ने कमेटी की गठित, नगर में पार्किंग का होगा स्थान चिन्हित, जनता को मिलेगी जैम से निजाद
** दुर्घटना में मृतक होने वाले स्थानों पर एसडीएम स्वयं निरीक्षण करें:- जिलाधिकारी
** जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, एन एच झाँसी-ललितपुर के अपूर्ण कार्यों पर की नाराजगी व्यक्त
** नगर में नए वेडिंग जोन बनाए जाने के लिए स्थान चिह्नित करने के दिए निर्देश
** नगर में विभिन्न चौराहों पर स्ट्रीट वेंडर द्वारा अतिक्रमण के कारण जैम की स्थिति, अधिकारियों को दिए चालान काटने के निर्देश
** डीआईओएस से ली स्कूलों/ कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश
** एनएचएआइ झाँसी-उरई के अधिकारी को लगाई फटकार, ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
** राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठे गौ-वंश को रिफ्लेक्टिव टेप पहनाए जाने के निर्देश, नगर पंचायत/नगर पालिका इसे सुनिश्चित करें
आज कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की समीक्षा करते हुए पी0डी0 एनएचएआई झाँसी- छतरपुर/ग्वालियर-ललितपुर को अपने स्वामित्व वाली दुर्घटना क्षेत्रों पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य कि आख्या प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने अधिकारियों को कर्त्तव्य बोध कराते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है। और इसे सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बैठक में आम जन मानस को सुविधाजनक यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के दृष्टिगत कमेटी गठित करते हुए निर्देश दिए कि नगर में ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जाए जहाँ अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा सके। इसी क्रम में उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए नगर क्षेत्र में स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था का स्थायी समाधान हो सके। शहर में अभी 06 वेंडिंग जोन संचालित हो रहे हैं, इनकी संख्या और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए ताकि 190 पंजीकृत वेन्डर्स को स्थान उपलब्ध कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में दुर्घटना के दौरान जन हानि होने पर तत्काल घटना स्थल का पर पहुँचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड अवश्य लगाया जाये ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर बार-बार दुर्घटना होने पर उसे ब्लैक स्पॉट बनाते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई झांसी के अधीन ब्लैक स्पॉटों पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र साइन बोर्ड लगाए जाने की सूचना अप्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लगभग 16 स्थानों पर साइन बोर्ड लगाए जाने का कार्य अवशेष है। उसे तत्काल पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने राष्ट्रीय राज्य मार्गों,राज्य मार्ग तथा ग्रामीण मार्गों पर छुट्टा अन्ना पशुओं द्वारा विचरण किए जाने से हो रही सड़क दुर्घटनाओं से जनमानस को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देश देते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व से कहा कि नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के संयोग से छुट्टा पशुओं। को निकटवर्ती गोशाला में स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही रिफ्लेक्टिव टेप का उपयोग किया जाए ताकि रात के समय आवारा पशुओं के देखा जा सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त समस्या का समाधान निकाले जाने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली और अब तक किए गए कार्यों पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रैण्डमली किसी भी विद्यालय का निरीक्षण कर जागरूकता कार्यक्रम कि हकीकत को स्वयं देखेंगे। उन्होंने शत प्रतिशत अभिभावकों द्वारा प्रमाण पत्र लिए जाने के भी निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की धन राशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है।
कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एआरटीओ श्री एस0के0 अग्रवाल ने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा लगातार बसों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बसों की आयु पूर्ण हो गई है सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया की यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। वाहनों की सूची संबंधित थानों में दे दी गई है।यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पाण्डेय, एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, एसडीएम सदर श्री गोपेश तिवारी,एसडीएम मोंठ श्री अवनीश तिवारी,एसडीएम टहरौली श्री गौरव आर्या, एआरटीओ श्री एस के अग्रवाल, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री संदीप शर्मा, एनएचएआई से श्री रंजन सिंह सहित बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
_________________________
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित