मोंठ से गरौठा तक भव्य तिरंगा यात्रा में बिखरेंगे राष्ट्र प्रेम के रंग
सभी से वाहनों के साथ शामिल होने की अपील
झांसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित आजादी की सालगिरह इस बार भव्य आयोजन होंगे. गरौठा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विधायक जवाहर लाल राजपूत के मार्गदर्शन में बुधवार 13 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. भारत के वीर बहादुर सैनिकों को सलाम करते हुए यह तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे मोंठ से शुरू होकर गरौठा तक जाएगी. तिरंगा यात्रा के आयोजक और विधायक पुत्र राहुल राजपूत ने लोगों से तिरंगा यात्रा जैसे पवित्र आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. राहुल राजपूत ने सभी से अपने दोपहिया वाहनों के साथ समय पर तिरंगा यात्रा आरम्भ स्थल पहुंचने का अनुरोध किया है. इसके साथ है सभी से हेलमेट पहनकर यात्रा का हिस्सा बनने की अपील की है. इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाए जाने का कार्यक्रम भी अनवरत जारी रहेगा.