“हर घर तिरंगा” अभियान (13-15 अगस्त,2025) के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्योगपतियों,व्यापारियों और अधिकारियों को दी आजादी के पर्व कि अग्रिम शुभकामनाएं
** औद्योगिक इकाइयों में Vacuum Circuit Breaker (VCB) ना लगवाने पर कनेक्शन काटे जाने की होगी कार्रवाई :- जिलाधिकारी
** इनोवेटिव काम करने वालों को ऋण उपलब्ध कराए जाने के प्रयासों में तेजी लाएं :- जिलाधिकारी
** यूपीसीडा द्वारा विकसित ग्रोथ सेंटर के आवासीय परिसर में मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन को कार्यवाही करने हेतु लिखा पत्र
** वर्ष 2025-26 के गत माह में 9132 एमएसएमई इकाइयों को ₹ 1348.22 करोड़ का ऋण वितरण
** जनपद में सीएम-युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत 984 आवेदन स्वीकृत,808 का हुआ वितरण, योजना अंतर्गत जनपद की रैंक प्रदेश में नौवें स्थान पर
** एमएसएमई इकाईयां भू-गर्भ जल के प्रबन्धन और विनियमन हेतु कराएं पंजीकरण अन्यथा कार्रवाई की जाएगी
‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13-15 अगस्त, 2025) के शुभारंभ के अवसर पर आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलक्ट्रेट नवीन सभागार में ज़िला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों, व्यापारी एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवम् माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आह्वान पर राष्ट्रीयता का यह भाव, प्रगाढ़ता के साथ हर जन तक, हर घर तक पहुंचा है।
यह तिरंगा यात्रा भारत माता, हमारे महापुरुषों, क्रांतिकारियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता है।आइए, हम सभी #HarGharTiranga अभियान के साथ जुड़ें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर भी अपलोड करें। उन्होंने इस आजादी के पर्व की सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दीं!
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए इनोवेटिव आइडियाज़ के साथ नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को आवश्यकतानुसार ऋण की उपलब्धता के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं सहित निर्वाध विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाए। ग्रोथ सेंटर बिजौली में यूपीसीडा द्वारा विकसित क्रूज सेंटर बिजौली में मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने एंव अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाते हुए नए उद्यमियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए नये उद्योग सर्जन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में उद्यमियों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता बुन्देलखण्ड के चहुंमुखी विकास पर केन्द्रित है, अनेकों योजनायें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के उद्यमियों को प्राप्त हो ताकि बुन्देलखण्ड में उद्योगों के सृजन में तेजी आए और लोगों को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ क्षेत्र के उद्यमियों को मिले, इसे अवश सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने बैंकर्स को अपने कार्यो की स्वयं समीक्षा करने का सुझाव दिया ताकि उद्यमियों को योजनाओं का लाभ और उद्योग स्थापन हेतु ऋण प्राप्त हो सके, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न लाभकारी योजनाओं के आवेदन बैंकों में अनावश्यक रूप से लंबित है यह स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है तत्काल ऐसे आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि युवा उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने में सहयोग मिल सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में स्थापित इकाइयों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति किए जाने तथा औद्योगिक इकाइयों में वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (VCB) लगवाए जाने की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की जो इकाइयाँ अपने यहाँ वैक्यूम सर्किट ब्रेकर नहीं लगवाती हैं, उन इकाइयों को नोटिस निर्गत करते हुए विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को नसीहत देते हुये कहा कि उद्योग सृजन से सम्बन्धित पत्रावलियों को लम्बित न रखें। समय से कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि यदि आवेदन स्वीकार योग्य नहीं है तो उसकी वजह भी बताएं ताकि आवेदनकर्ता संतुष्ट हो सके। उन्होंने योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयावधि में किए जाने व योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 2200 लक्ष्य के सापेक्ष 3858 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिसमें 984 आवेदन स्वीकृत करते हुए 808 आवेदनकर्ताओं को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया। योजना के अंतर्गत जनपद की प्रदेश में रैंकिंग नौवें स्थान पर है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में स्टैण्ड अप इण्डिया योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि यह योजना सीधे बैंकों द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ हो। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा उद्यमी महिलाओं को आगे लाए जाने का सुझाव दिया और निर्देश दिए कि जो भी आवेदन प्राप्त हो उनका समय से निस्तारण किया जाये ताकि महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पोर्टल खुल गया है,इसे और बढ़ाए जाने के दिए निर्देश देते हुए उन्होंने अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि लघु उद्यमी/व्यापारियों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी है।उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाअंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व्यक्तियों को भी इस योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः जो भी आवेदन बैंक को प्राप्त हो उनको तत्काल स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे व्यक्ति स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक से पूर्व जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में नगर निगम द्वारा कोतवाली क्षेत्र जिला अस्पताल के पास अवैध पार्किंग को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोतवाली से खंडेराव गेट मार्ग पर लगे ठेलों को स्थाई रूप से जगह उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए ताकि वह यातायात सुगम किया जा सके।
इस मौके पर सीडीओ श्री जुनैद अहमद,एडीएम प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, एसपी सिटी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता,उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संजय पटवारी, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री संजय गुप्ता, सहित अन्य उद्यमी/ व्यापारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————-
जिला सूचना कार्यालय झाँसी द्वारा प्रसारित