सेठ गोविंददास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज माधौगढ़ में 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। जिसका शुभारम्भ प्रातः 7 :15 बजे विद्यालय के समस्त छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाल किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के माननीय प्रबंधक जी श्री राजकिशोर गुप्ता जी (पूर्व चेयरमैन )द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अंकित कस्तवार (विद्यालय के पुरातन छात्र) , अध्यक्ष (श्री मति रानी गुप्ता व उनके सुपुत्र श्री आनन्द गुप्ता ), श्री हरभूषण सिंह , विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री रामकुमार शाक्यवार, श्री लोकेंद्र सिंह डब्बू , श्री राजबहादुर भदौरिया, सिद्धेश्वर मंदिर के महंत श्री नीलांबर जी ने, अनिल द्विवेदी (बिरिया मंदिर) , विद्यालय के पूर्व प्रबंधक श्री चंद्रसेन गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे । अतिथियों का परिचय विद्यालय के हिंदी अधिवक्ता एवं विद्यालय के पुरातन छात्र श्री राजेंद्र दूरवार जी द्वारा कराए गया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका तान्या जी ने किया। विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सभी अतिथि बंधुओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व की अनेक प्रकार की रोचक जानकारी देकर छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया । इस कार्यक्रम में अनेक अभिभावक बंधु , आचार्य परिवार उपस्थिति रहे। श्री राजकिशोर गुप्ता जी ने आए हुए समस्त महानुभावों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम के साथ हुआ।