• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ByBKT News24

Sep 6, 2025


प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक दिशा निर्देश

** अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा केद्रो पर सीसी टीवी कंट्रोल रूम का भी किया निरीक्षण

** राजकीय पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र पर अन्य परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ा,की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई

** डीएम के निर्देश पर समस्त केन्द्रों पर डॉक्टर और चिकित्सकीय टीम रही मौजूद

** जिले में प्रथम दिवस हुई दो पालियों में 39 परीक्षा केंद्रों प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा

** प्रथम पाली में 4799 एवं द्वितीय पाली में 4688 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

** सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में रहे परीक्षाथीॅ

** केंद्र में इलेक्ट्रानिक उपकरण व मोबाइल व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट पर रही पाबंदी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)- 2025 की जनपद में 06 सितम्बर को दो पालियों में 39 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने नकलविहीन व सुचितापूूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज, सेंट फोर्स कालेज एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापको एवं सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो उसके लिए बस स्टैंट और रेलवे स्टेशन पर बनाई गई हेल्प-डेस्क पर देर रात अधिकारियों ने हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त समस्त परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सक और टीम रही उपलब्ध ताकि किसी भी परीक्षार्थी की हालत बिगड़ने पर उस का समय से इलाज किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग, फोटो स्टेट की दुकानें, साइबर कैफे, पीसीओ आदि को बंद रखा गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित रहा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी सुनिश्चित कराते हुए किसी भी अनुचित साधन के प्रयोग को पूर्ण तरह रोका गया। मौके पर महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बना कर ली जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भांति निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।
परीक्षा केन्द्रों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई, केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सिटिंग प्लान के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रो पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में मिले।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि आज जपनद में 39 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 17904 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 13105 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 4799 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 17904 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, 13216 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 4688 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए रहे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की प्रथम पाली के परीक्षा केन्द्र राजकीय पालीटेक्निक में पवन कुमार साहू नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर मोहम्मद इलियास नामक युवक परीक्षा देते पकड़ा गया। पकड़े गए युवक पर थाना सीपरी बाजार में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
परीक्षा की सूचिता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरुण कुमार गौड़ द्वारा भ्रमण करते हुए अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया। इसके अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।
परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान नेशनल हाफिज सिद्दीकी में श्री अब्दुल अलीम, सेंट फोर्स स्कू, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा भवन ब्लॉक ए डॉक्टर शुभांगी निगम सहित अन्य केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
——————————————–

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!