हीरक जयंती महा गणेश महोत्सव में हुआ समीर भालेराव का सुगम संगीत ।
झाँसी । 75 वें विशाल श्री गणेश हीरक जयंती महा 6 सितंबर 20 25 को श्री गणेश सत्संग भवन में भगवान गणेश के प्रमुख आठ रूपों की भव्य झांकी सजाई गई झांकी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि संघ विभाग प्रचारक मनोज सिंह, जय सिंह कुशवाहा, बालकृष्ण कुशवाहा, पार्षद लखन कुशवाहा रहे ।
भगवान गजानन रात्रि 9:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं संगीत गुरु समीर भालेराव के सुमधुर गायन ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, देर रात्रि तक चले संगीत समारोह में एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित विशाल जन समुदाय को आह्लादित कर दिया ।
मुख्य आयोजक ने अतिथियों को मोती माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और संचालन गुंजन यादव ने किया और आभार ऋषि कुशवाहा ने व्यक्त किया ।