• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

चोरी की मसूर सहित पकड़े गए चोर, मौके पर 6 बोरी मसूर बरामद*

ByBKT News24

Sep 30, 2024


*चोरी की मसूर सहित पकड़े गए चोर, मौके पर 6 बोरी मसूर बरामद*

*कोंच*(जालौन)कोतवाली पतिसर में दिन सोमवार को पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 225/24 धारा 305/317(2)/61(2)(ए) बी एन एस का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उक्त मुकद्दमें में अभियुक्त रविन्द्र राठौर पुत्र सुखलाल निवासी मुहल्ला जवाहर नगर नईबस्ती आशीष पुत्र बलवान राठौर निवासी ग्राम सलैया थाना दबोच राम कुमार कुशवाहा पुत्र ग्यासी निवासी मुहल्ला तिलक नगर नईबस्ती देवेंद्र गुप्ता पुत्र मैथली शरण गुप्ता निवासी पोष्ट ऑफिस वाली गली कस्बा व थाना दबोह को खड़ी मसूर की 6 अदद बोरियों सहित गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय बरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिलाष मिश्रा उपनिरीक्षक नितीश कुमार व भीष्मपाल सिंह कांस्टेविल भूपेंद्र पाल आनंद तिवारी रामू गुर्जर शामिल हैं।


error: Content is protected !!