आरोप : एक बिल्डिंग में चल रहे कई नर्सिंग होम
बिल्डिंग मालिक से परेशान महिला अस्पताल संचालक ने मांगा न्याय
झांसी। एक संस्थान कई बिल्डिंग में चल रहा है ऐसा अक्सर देखा जाता है, लेकिन एक बिल्डिंग में ही कई अस्पताल एक साथ संचालित हो रहे हो ऐसा प्राय: कम ही देखने को मिलता है। एक महिला हॉस्पिटल संचालक ने आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
महिला हॉस्पिटल संचालक श्वेता पारासर (दीक्षित) ने आरोप लगाया कि पिछले 5 वर्ष से वह किराये की बिल्डिंग में न्यू सहारा हॉस्पिटल संचालक है। इस वर्ष गृह स्वामी ने नवीनीकरण के नाम पर उससे एक्सिस बैंक की अलग-अलग नंबरों की 7 चैक ले ली। जब नवीनीकरण के लिए कहा गया तो गृह स्वामी ने न्यू सहारा हॉस्पिटल का बोर्ड हटाकर एक नया बोर्ड लगा दिया। साथ ही उससे कहा कि जब तक आपके एग्रीमेंट का नवीनीकरण नहीं होता आप हमारे हॉस्पिटल में 35हजार रूपये का भुगतान लेकर काम कर सकती है। काफी समय बीतने के बाद जब फिर से नवीनीकरण की बात की गई तो पीडि़ता को धमकाते हुये जेल भिजवाने की धमकी दे डाली गई। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि एक ही बिल्डिंग में न्यू सहारा समेत कई संस्थान संचालित होते है। जबकि न तो इसकी अनुमति झांसी विकास प्राधिकरण से ली गई है और न ही किसी अन्य से। इन सारी समस्याओं की शिकायत पीडि़ता ने थाना नवाबाद प्रभारी से की है।