• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं: मा0 सभापति विधान परिषद उ0प्र0*

ByBKT News24

Sep 9, 2025


*विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं: मा0 सभापति विधान परिषद उ0प्र0*

*18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता की अहम जिम्मेदारी, वाहन उपलब्ध न करायें*

*स्कूली वाहनों का फिटनेस जरुरी, डीआईओएस, एआरटीओ, प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार*

*सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति पर सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन जागरुक करने के निर्देश*

*स्कूलों/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश*
——————————–
झांसी: आज मा0 सभापति विधान परिषद, उ0प्र0 कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट नवीन भवन सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें मा0 सभापति ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, बच्चों को दुर्घटना से बचाव के लिए गम्भीरता से लेना होगा, इसके लिए बच्चों के माता-पिता अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन उपलब्ध न करायें। यह उनकी अहम जिम्मेदारी है, इसके बावजूद भी बच्चा अगर दोपहिया वाहन लेकर विद्यालय जाता है तो वहां पर स्कूल प्रबन्धन/प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी बनती है कि इसका सख्ती से अनुपालन करायें। उन्होंने अधिकारियों को कर्तव्य बोध कराते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा स्कूली वाहनों से सम्बन्धित निर्दिष्ट मानकों का अनुपालन किया जाना चाहिए, जिसके लिए डीआईओएस, एआरटीओ, प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। उन्होने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति पर सभी विद्यार्थियों को प्रतिदिन जागरुक करना सुनिश्चित करें। उन्होने स्कूलों/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुये स्पष्ट रुप से कहा कि बार-बार जागरुक करने के बावजूद भी जो अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दोपहिया वाहन देकर स्कूल भेज रहे है, तो ऐसे अभिभावकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी लेते हुये अब तक किए गए कार्यक्रम को और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रैण्डमली किसी भी विद्यालय का निरीक्षण कर जागरूकता कार्यक्रम की हकीकत को स्वयं देखेंगे। उन्होंने शत प्रतिशत अभिभावकों द्वारा प्रमाण पत्र लिए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में एआरटीओ श्री हेमचन्द्र गौतम ने बताया कि जनपद में विभाग द्वारा लगातार स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों की आयु पूर्ण हो गई है, सभी का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि उक्त वाहन संचालित होते पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, मा0 विधायक मऊरानीपुर डाॅ0 रश्मि आर्य, एमएलसी डाॅ0 बाबूलाल तिवारी, एमएलसी श्री रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, बीएसए श्री विपुल शिव सागर सहित हाईस्कूल/इण्टर काॅलेजों के प्रधानाचार्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!