• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नगर के एम. जे.मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्राचार्य श्रीमती सोनम रावत मिश्रा की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया l

ByBKT News24

Sep 30, 2024


नगर के एम. जे.मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्राचार्य श्रीमती सोनम रावत मिश्रा की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिसमें प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की गतिविधियों के बारे में बतलाया और इससे होने वाले शारीरिक और सामाजिक लाभों के बारे में जानकारी दी l इस मौके पर प्रबंधक श्री हिमांशु मिश्रा ने “स्वच्छ एवं हरित भारत तथा अपशिष्ट से धन” विषय पर थीम दी और बच्चों को इस विषय में जानकारी दी l शिक्षक सर्वेश और शिक्षिका यीशु ने बच्चों के हाथ सेनीटाइज करवाई ,शिक्षिका श्रद्धा ने छोटे बच्चों को नाखूनों की सफाई हाथों की सफाई रखने के लिए प्रेरित किया l इस मौके पर शिक्षिका प्रिंसी सिद्धि और दर्शना ने बच्चों के साथ विद्यालय परिसर की सफाई करवाई l आगे शिक्षक रामराज सिंह, कमलाकांत उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के विषय में निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया l इस मौके पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं वंशिका, आभा, गौरव, आध्या ,अंश ,गौरी, असद, जानवी ,प्रिंस, देव, कार्तिक ,अरमान सोफिया आदि सभी ने विद्यालय को कचरा और गंदगी मुक्त बनाया अंत में सभी शिक्षकों के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने अपना घर, विद्यालय ,शहर और देश को स्वच्छ बनाने की प्रतिज्ञा ली l


error: Content is protected !!