संस्कार संरक्षण समिति ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.
आज दिनांक 21.9.25 को भारत सरकार द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कार संरक्षण समिति ने आज प्रातःकाल रानी लक्ष्मीबाई पार्क के गेट पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य आमजन, विशेषकर सुबह पार्क में व्यायाम एवं भ्रमण करने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना था।
शिविर में उपस्थित नागरिकों की कैल्शियम, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड आदि की जांच निःशुल्क की गई। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश भी प्रसारित हुआ।
कार्यक्रम में जिला अस्पताल के किशोर परामर्श दाता शिवेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता का महत्व समझाया! संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने बताया कि समिति निरंतर समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का संचालन करती रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना और जनहित में सहयोगी भूमिका निभाना है।
कार्यक्रम में जितेंद्र खरे, अखिलेश वर्मा, चन्दन असौलिया, अवधेश पाल, अमित वर्मा, मुकुल पाखरे, मोहन खस, ज्ञानेंद्र शुक्ला, सुशील पटसारिया, अभिषेक ओझा, आदि उपस्थित रहे अंत में चन्दन असौलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया