मोठ थाना समाधान दिवस पर थाना अध्यक्ष समथर ने सुनी समस्याएं
समथर थाना प्रागण में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना अध्यक्ष समथर योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें थाना क्षेत्र से आये फरियादियों की समस्याएं सुनकर तुरंत निस्तारण करते हुए थानाध्यक्ष समथर ने . बताया कुल पांच शिकायती पत्र आये . जिसमें से एक निस्तारित कर .एवं 4 प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग को भेजे गए . उन्होंने बताया 1 प्रकाश चंद्र द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर
२ .राम श्री पत्नी स्वर्गीय राकेश चिरगांव खुर्द जमीन की नाम व आवास के संबंध में .
3 .श्याम सुंदर पुत्र राम गोपाल बहादुरपुर सामूहिक रूप से परिवार जनों द्वारा लगाई गई ट्यूबवेल से भाई द्वारा पानी न देने के संबंध में .
4 मूलचंद पुत्र जैतारण दतावली . कला ग्राम के ही लालजी पुत्र अमर सिंह द्वारा गाली गलौज करने के संबंध में प्रार्थना . पत्र दिए गए इस अवसर पर राजस्व विभाग की टीम . लेखपाल क्षेत्र एवं नगर के लोग थाना स्टाफ उपस्थित रहा
