• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मोठ देवी पंडाल में कृष्ण जन्म की कथा सुनकर जमकर नाचे कृष्ण भक्त .

ByBKT News24

Sep 28, 2025


मोठ देवी पंडाल में कृष्ण जन्म की कथा सुनकर जमकर नाचे कृष्ण भक्त .

ग्राम साकिन में सोनू दुबे एवं समस्त कमेटी के द्वारा माता रानी के स्थान पर सुंदर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वृन्दावन धाम से पधारे पीतांबरा माता के अन्नय भक्त आर्शीवाद प्राप्त .श्रीमद् भागवत कथा व्यास परम पूज्य गुरुदेव राकेश कृष्ण शास्त्री महाराज के द्वारा भक्तों को भगवान की सुंदर कथा सुनाई गई महाराज ने कथा कहते हुए कहां श्रीमद् भागवत में कृष्ण जन्म की कथा के अनुसार जब अत्याचारी राजा कंस ने अपनी बहन देवकी और उनके पति वासुदेव को जेल में डाल दिया था तब भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात को मथुरा के कारागार में देवकी के गर्व से भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ उनके जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए एवं पूज्य महाराज का.. पुष्प बर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया . कथा परीक्षित कौशल किशोर दुबे .रेखा दुबे .ने भगवान की आरती की . आचार्य अमन कटारे द्वारा बैदिक विधि विधान से पूजन कराया गया सोनू दुबे एवं उनकी . कमेटी के द्वारा प्रसाद की सुंदर व्यवस्था की गई .इस अवसर पर .मुकेश दुबे .आचार्य .सामन्त सिंह राजावत हरपाल सिंह सेंगर डा सुरेंद्र राजावत . प्रदीप चौहान . सतेंद्र सिंह चौहान आचार्य . आशीष गुर्जर B DC संघ जिला अध्यक्ष . अखिलेश गुप्ता राम सिया प्रजापति कुलदीप दुबे अभिषेक झा धर्मेंद्र गुर्जर कान्हा खरे . प्रदीप गुप्ता जयप्रकाश सोनी छगगे उदैनिया आदि काफी संख्या में भक्त लोग उपस्थित रहे .


error: Content is protected !!