मोठ सप्त शक्ति संगम ‘‘मातृशक्ति सम्मेलन’’ का आयोजन।
आज दिनांक 27.09.2025 को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या मंहिदर इण्टर कालेज हमीरपुर में सप्त शक्ति संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम प्रभारी व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता द्वारा अतिथियो का परिचय कराया गया। कार्यक्रम की उपादेयता प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्राचीन काल से ही हमारे देश में नारी का प्रथम स्थान रहा है इस समाज मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका माॅ की होती है। माॅ बच्चो की प्रथम गुरु होती है। आज की नारी अबला नही सबला है। नारी को आत्म निर्भर होते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना है। मुख्य वक्ता एवं प्रान्त संयोजिका डा0 श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव ने बोलते हुए कहा कि महिलाये समाज व परिवार को जोड़ने का काम करती है। परिवार समाज की सबसे छोटी ईकाई है। एक महिला पहले परिवार का विकास करती है उसके बाद समाज फिर राष्ट्र के मिर्माण में अपना योगदान देती है। इसके बाद स्वदेशी स्वाभिमान स्वभाव नागरिक कर्तव्य पर्यावरण आदि पर बल देते हुए उन्होने कहा कि हम बदलेगे युग बदलेगा तभी देश बदलेगा। इस अवसर पर जिला संयोजिका श्रीमती प्रवेश तिवारी ने कहा कि माता उस बीज का पालन पोषण करती है जो मीठे फल देता है। वर्तमान मे महिलाओ को बालिकाओ के बारे मे सतर्क रहने की आवश्यकता है। मोबाइल के दुष्परिणामो के बारे मे भी बच्चो को जानकारी देना चाहिये। उक्त कार्यक्रम में संकुल के 11 विद्यालय मे से 25 संयोजिका आचार्या बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया ने किया अन्त मे कार्यक्रम संयोजक ने सभी का आभार एवं संकल्प के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। यह जानकारी संकुल के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।