• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना*

ByBKT News24

Sep 28, 2025


*समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना*

*मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में पात्र दिव्यांगजनो को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किये गये*

*दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रांगण, झांसी में सम्पन्न*
———————-
झांसी : मा० महापौर श्री बिहारी लाल आर्य, मा0 विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत एवं मा० विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में “सेवा पखवाडा अभियान” के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रांगण, झांसी में आयोजित किया गया, जिसमें मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा 46-व्हील चेयर, 10-मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 12-लेप्रोसी किट, 10-एम०आर० किट, 06-कान की मशीन, 8-वॉकिंग स्टिक, 08-ब्लाइण्ड स्टिक एवं 20-जोड़ी बैसाखी का निःशुल्क वितरित किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री कृष्ण पाल सिंह, द्वारा मा० जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
मा0 जनप्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा अभियान (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025) के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। सहायक उपकरण प्राप्त कर दिव्यांगजनों के चेहरे खुशी से खिल गये।
कार्यक्रम में मा० महापौर श्री बिहारी लाल आर्य, मा० विधायक गरौठा श्री जवाहर लाल राजपूत,मा० विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री कृष्ण पाल सिंह, समन्वयक जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र डॉ० संध्या चौहान, कार्यदेशक आई०टी०आई० श्री सुभाष वर्मा, बुन्देलखण्ड विकलांग विकास समिति के अध्यक्ष मो० शायर एवं कोषाध्यक्ष डॉ० मुस्तिारिया अशोक कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झाँसी से श्रीमती वन्दना वर्मा, कनिष्ठ सहायक, श्री चन्द्रशेखर, विशिष्ट शिक्षक, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, विशिष्ट शिक्षक, श्री अनूप कुमार, श्री अजय गौतम, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री सीताराम, श्री आनन्द, श्री कालीचरन, श्री धीरज पाल, श्री जय प्रकाश द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
——————-
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!