ज़िला अधिवक्ता संघ चुनाव में गड़बड़ी के आरोप, बार काउंसिल ने लिखा पत्र
झांसी। ज़िला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर विवाद गहराने लगा है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने 70-80 अधिवक्ताओं के हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र पर संज्ञान लिया है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जिन अधिवक्ताओं की सदस्यता 89 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर समाप्त हो चुकी थी, उन्हें पुनः सदस्य बनाकर चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई। इतना ही नहीं, मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु दूसरे प्रत्याशियों के विरुद्ध दुष्प्रचार करने के भी आरोप लगाए गए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए हरिशंकर सिंह ने एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी को उनके पद से हटाने और उनकी जगह किसी अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता को नियुक्त करने की संस्तुति की है। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।