• Sat. Oct 11th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

श्रद्धेय नेताजी का देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान : बृजेंद्र सिंह भोजला

ByBKT News24

Oct 10, 2025


*श्रद्धेय नेताजी का देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान : बृजेंद्र सिंह भोजला*

*झांसी।* समाजवादी पार्टी जिला झांसी के तत्वाधान में श्रद्धेय नेताजी माननीय मुलायम सिंह यादव जी के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं उनके सिद्धांतों पर विचारगोष्ठी बुंदेलखंड डिग्री कालेज चौराहे पर आई एम ए भवन सभागार में सम्पन्न हुई एवं भण्डारा आयोजित किया गया । जिसमें सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जिले के प्रबुद्ध लोगों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला ने कहा कि नेता जी ने हमेशा गरीबों, मजदूरों व किसानों के लिए संघर्ष किया उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नेताजी की नीतियों पर चलकर आज हो रहे अन्याय से लड़ेगी। नेताजी के विचारों और संघर्षों ने कमजोर और वंचितों को सत्ता तक पहुंचाया देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनकी यादें हमसे जुड़ी रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव संत सिंह सेरसा, पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामात बेग, पूर्व मंत्री अजय सूद, सपा नेता अरविंद वशिष्ठ, सलीम खानजादा ने विचार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में श्री बृजेंद्र सिंह भोजला श्री सतीश जतारिया मिर्जा करामात बेग श्री अरविंद वशिष्ठ सलीम खानज्यादा श्री अजय सूद श्री संत सिंह सेरसा जवाहर सिंह भूरे श्री राकेश पहलवान सुनील यादव श्री राजकुमार राजपूत हेमंत अहिरवार श्री विजय प्रताप सिंहश्री नीरज श्री राधे श्याम गफूर खान देवरा श्री हरिओम कुशवाहा हरिओम पाल शैलेंद्र सिंह (कल्ला पहलवान)मनोज यादव
देवाशीष कुशवाहा सचिन पाल कीर्ति वरुण कुशवाहा अमित यादव दिलीप यादव धीरेंद्र यादव जिला अनस मकरानी राखी राजपूत उधम सिंह यादव गौरव यादव मनीषा करोसिया जिला अध्यक्ष महिला सभा सीमा श्रीवास्तव महानगर अध्यक्ष ध्रुव सिंह आदि शामिल रहे


error: Content is protected !!