• Sun. Oct 19th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित

ByBKT News24

Oct 15, 2025


झांसी। विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में विवेक स्मृति महोत्सव जो कि 15 सितंबर से 25 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसका पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह पं दीनदयाल सभागार में प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ,बुंदेलखंड क्षेत्र के मुख्य अतिथ्य में सदर विधायक रवि शर्मा,हेमंत परिहार महानगर ज़िलाध्यक्ष भाजपा,प्रदीप पटेल सर जी जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) भाजपा,डॉ विजय सिंह निरंजन आईएएस ,अशोक राय आसरा कंस्ट्रक्शन,देवेंद्र कंसाना चेयरमेन नगर पालिका समथर के विशिष्ट आथित्य में एवंश्याम सुंदर सिंह परीछा पूर्व एमएलसी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रकाश पाल ने कहा कि खेलों में पहले की अपेक्षाअब ज्यादा मेडल लेकर आ रहे है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों की चिंता और खेलों को प्रोत्साहन दे रहे है जब टीम जाती है तब मिलते हैं और जब आती है तब मिलते हैं टीम या खिलाड़ी के जीतने और हारने पर भी खिलाड़ियों से बात करते हैं इससे खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ावा मिल रहा है
और अब खेल कोटा भी बहाल कर दिया गया है,उससे सरकारी सेवा में नौकरी मिलने लगी है ।
एस अवसर पर जिला महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम विवेक निरंजन खेल अकादमी एवं उपविजेता टीम बड़ागांव इंटर कॉलेज बड़ागांव को कप मेडल एवं नगद पुरस्कार दिया। सामान्य ज्ञान में करुणा सिंह प्रज्ञानी,आवेश पटेल, कपिल कुमार,क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सभी भानी देवी इंटर कॉलेज,निबंध में शिक्षा नामदेव महंत लक्ष्मण दास बड़ागांव,वंशिका सिंह भानी देवी एवं अंशिका चौबे माउंट लिट्रा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।चित्रकला सीनियर मेंअथर्व गुप्ता माउंट लिट्रा, रीमा कुशवाहा अभिषेक पांडे महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज क्रमशः प्रथम ,द्वितीय तृतीय रहे,चित्रकला जूनियर में तेजस कौशिक ,हिमांशी सोलंकी माउंट लिट्रा ,प्राची उदैनियां न्यू एरा पब्लिक स्कूल क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।रंगोली प्रतियोगिता में।
ईशा विश्वकर्मा,रीमा कुशवाहा,महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज एवं निशा अहिरवार एसपीआई इंटर कॉलेज क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में दिशा वर्मा महारानी लक्ष्मीवाई इंटर कॉलेज,शशि अहिरवार कुलदीप इंटर कॉलेज, भावना सोनी डॉ राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे,विज्ञान प्रश्न मंच में योगेश राजपूत केशव अग्रसेन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,सभ्यता मिश्रा नैना प्रजापति आर्य कन्या इंटर कॉलेज एवं वेदिका नामदेव कौशलेंद्र पाठक महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। इन् प्रतियोगिताओं में तेरह विद्यालयों के 862प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राजेश पटेल,प्रदीप सरावगी,गोकुल दुबे,बृज किशोर चौहान प्रधानाचार्य,राजाराम सिंह निरंजन,माला मल्होत्रा प्रधानाचार्य,सुशील जी पूर्व प्रधानाचार्य, एन मुईन खान,प्रियंका राय,सत्येंद्र साहू,वंदना पांडे ,नम्रता कुशवाहा ,दीप्ति अग्रवाल,राकेश मिश्रा,अनुराग भदौरिया,प्रफुल्ल सक्सेना,जितेंद्र यादव,सृष्टि यादव, सुहानी यादव,श्रुति चौरसिया,हर्षिता ,शिवांगी,भावना ,माही,आदि लोग़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन में व्यक्त किया।


error: Content is protected !!