हिंदू एकता महासमिति के तत्वाधान में आज महाकाली की प्रतिमाओं का भव्य पूजा एवं महा आरती की गई !
जय मां काली, जय मां अंबे के जयकारों से गूंज उठा शहर
झांसी। मंगलवार को महानगर में माँ काली प्रतिमाओं की विसर्जन शोभा यात्रा का हिंदू एकता महासमिति ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही सिंधी तिराहा पर प्रतिमाएँ कतारबद्ध लगवाई। शहर में प्रतिमाएँ दोपहर
से ही निकलनी शुरू हो गई थी।
सिंधी तिराहे पर बनाए गए मंच से पंडित पियूष रावत ने बताया महाकाली की विशेष पूजा दीपावली के दिन की जाती है महाकाली मन्त्रों को सिद्ध करने वाली देवी है आओ हम सब मिलकर प्रार्थना करें विश्व का कल्याण हो विश्व मै शांति बनी रहे हम सब महाकाली से प्रार्थना करें और घर-घर नकारात्मक ऊर्जा का विनाश हो!माँ महाकाली की प्रतिमाओं की पूजा वंदना की एवं शोभा यात्राओं का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विनोद अवस्थी ,जयदीप खरे, अमित साहू, परम शर्मा,संजीव अग्रवाल लाल ,अमर सिद्ध , रोहित गुठनकर पहलाद साहू ,संजीव तिवारी, कविता शर्मा पंकज कुमार रजक, रविकांत मिश्रा ,रवीश त्रिपाठी,वीरेंद्र प्रजापति, विनीत चतुर्वेदी कमलेश झा आदि उपस्थित रहे । सभी का आभार संयोजक पीयूष रावत ने किया।
