जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
** माननीय प्रभारी मंत्री ने दिलाई
राष्ट्रीय एकता की शपथ
जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान मे दिनॉक-31-10-2025 को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे विकास भवन में देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण जनपद की प्रभारी मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं जिला एकीकरण समिति के अध्यक्ष / अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा किया गया। साथ ही मा० मंत्री महोदया द्वारा “राष्ट्रीय एकता की शपथ” समस्त उपस्थित सदस्यों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दिलायी गयी।
कार्यक्रम में जिला एकीकरण समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा ने काव्यपाठ करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया। इस अवसर पर शिक्षाविद समाजसेवी डॉ0 नीति शास्त्री ने प्रभारी मंत्री के समक्ष जनपद झाँसी में बाल संप्रेक्षण गृह के स्थापना का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में श्रीमती रमा निरंजन, मा० सदस्य विधान परिषद, श्री रामतीर्थ सिंघल, मा० सदस्य विधान परिषद, श्री हरगोविन्द कुशवाहा, मा० उपाध्यक्ष बौद्ध सेवा संस्थान, जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडेय, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार एंव सुश्री नीति शास्त्री, श्री संजय पटवारी, सिख धर्मगुरू श्री मनोज सिंह, श्री मनमोहन मनु सहित जिला एकीकरण समिति के अन्य सदस्य एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
