एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित, ग्राम धनौरा में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की होगी जांच
** बी0जी0सी0सी0प्रा0लि0 को इमलौटा/बरथरी/टहेरका समूह पेयजल योजनाओं में माह दिसम्बर तक सौ फीसदी रेगुलर वाटर सप्लाई के दिए निर्देश
** बैठक में ग्राम गेवरा, खैलार, तालरमन्ना, पुनांवली कला में छूटे घरों तक जल्द से जल्द रेगुलर पानी सप्लाई के निर्देश
** पाइप पेयजल योजना अंतर्गत शहर क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों के गुणवत्ता की ली जानकारी
** योजना अंतर्गत टुल्लू/मोटर से पानी खींचने वालों पर करें कार्यवाही ताकि अन्य घरों में पानी पहुँचाया जा सके
** ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, रोस्टर जलापूर्ति के अनुसार ही तैयार करें:- सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन बैठक की अध्यक्षता करते हुये मै0 बीजीसीसी प्रा0 लि0 के अधिकारी को माह दिसंबर तक सौ फीसदी रेगुलर वाटर सप्लाई के निर्देश दिए। उन्होंने एजेंसियो द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ री-स्टोर किए जा रही कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि आवागमन में आम जनमानस को किसी भी तरह की अड़चन न हो। उन्होंने शहर क्षेत्र में प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को शुद्ध पानी मिले कोई भी शुद्ध पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजना के सापेक्ष 07 परियोजनाएँ पूर्ण, शेष 03 परियोजनाओं की उन्होंने बिंदुबार की जानकारी ली और माह दिसम्बर 2025 तक शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए समस्त घरों रेगुलर वाटर सप्लाई किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था मै0 बीजीसीसी प्राइवेट लिमिटेड के कार्य की प्रगति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए माह दिसम्बर 2025 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा, ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका तथा ग्राम समूह पेयजल योजना बरथरी के अवशेष कार्य को जल्द पूर्ण करते हुए सभी गांवों को कमीशन्ड करते हुए रेगुलर वाटर सप्लाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने टेहराका ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग, जल निगम, खनिज विभाग की टीम गठित करते हुए टेहरका ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत कुरैठा से धनौरा ग्राम के मध्य मार्ग निर्माण कार्य के दौरान ग्राम कुरैठा में निर्मित सी.डब्लू.आर., से ग्राम धनौरा में उच्च जलाशय के मध्य बिछायी गयी 150 मिमी. व्यास की डी.आई. के -9 राईजिंग मेन निर्माण खण्ड-3, लोक निर्माण विभाग के नियंत्रणाधीन मार्ग चौड़ीकरण का कार्य रही फर्म द्वारा लगभग 06 माह पूर्व क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसकी मरम्मत का कार्य वर्तमान तक नही कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने टीम को उक्त कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए ताकि कार्य की जवाबदेही तय करते हुए अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम गेवरा, खैलार, तालरमन्ना एवं पुनांवली कला के ऐसे घर जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां रेगुलर वाटर सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बबीना विकास खंड के ग्राम खैलार में ग्रामीणों द्वारा टुल्लू/ मोटर लगाकर पानी खींचने पर पीछे के घरों में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है,जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने एजेंसियों द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानक अनुसार और गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए ताकि आम जन मानस को आवागमन में किसी तरह की कोई अड़चन न हो। उन्होंने कहा की भविष्य में जब भी पाइप पेयजल योजना अंतर्गत पाइप लाइन डाली जाए उसकी जानकारी संबंधित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त जब भी सड़क को पुनर्स्थापित किया जाए तो इस दौरान भी लोक निर्माण विभाग को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जा सके।
इस मौके पर अधीक्षण अभियंता जल निगम श्री जे के गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह, सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
