• Sun. Nov 30th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मानवी प्रजापति की सर्जरी हेतु 6 लाख का अनुदान स्वीकृत, संस्कार संरक्षण समिति ने किया कानपुर रवाना

ByBKT News24

Nov 18, 2025


मानवी प्रजापति की सर्जरी हेतु 6 लाख का अनुदान स्वीकृत, संस्कार संरक्षण समिति ने किया कानपुर रवाना

आज दिनांक 18/11/25 को वी एच ई एल सिमरावारी, झांसी की निवासी 3 वर्ष 6 माह की मासूम मानवी प्रजापति, जो जन्म से ही न सुन पाती है और न बोल पाती है, एक अत्यंत गरीब परिवार से है। पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित सल्य चिकित्सा योजना के अंतर्गत मानवी की सर्जरी के लिए 6 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

यह महत्वपूर्ण अनुदान संस्कार संरक्षण समिति के निरंतर प्रयासों एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, झांसी के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री के.पी. सिंह के विशेष सहयोग से संभव हो पाया है। मानवी का ऑपरेशन कानपुर के मल्होत्रा ईएनटी हॉस्पिटल में किया जाएगा।

आज संस्कार संरक्षण समिति की प्रतिनिधि मंडल ने मानवी एवं उनके परिजनों को झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए विधिवत रवाना किया। हॉस्पिटल में पहले उनकी आवश्यक जाँचें कराई जाएँगी, जिसके उपरांत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सर्जरी की जाएगी। समिति ने परिवार को आश्वस्त किया कि उपचार की पूरी प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

संस्कार संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में भी ऐसे बच्चों के लिए समिति हर स्तर पर प्रयास जारी रखेगी।

संस्था के प्रतिनिधि मंडल में जितेंद्र खरे, चन्दन असौलिया, शैलेंद्र प्रजापति, मोहन खस, आदि उपस्थित रहे!


error: Content is protected !!