जनपद में दिनांक 07 दिसम्बर दिन रविवार को समस्त मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का होगा आयोजन
** समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेबेल आफिसर और राजनीतिक पार्टियों द्वारा नामित बूथ लेवल एजेंट रहेंगे उपस्थित, करेंगे बैठक
** समस्त सम्मानीय मतदाताओं से अपील की गणना प्रपत्र भरते हुए बूथ पर बीएलओ को जमा कराएं
** SIR के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक संचालित होंगे कैम्प
डिप्टी जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अन्तर्गत बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा निर्वाचकों के घर-घर गणना प्रपत्रो के वितरण उपरान्त भरे हुए गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर बी0एल0ओ0 के द्वारा डिजीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है।
डिप्टी जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज अपने चैंबर में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अनुरोध किया कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.12.2025 (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक जनपद में समस्त मतदान स्थलों (बूथों) पर बूथ लेबिल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समस्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट को भी बूथ पर बैठने हेतु निर्देशित करें ताकि मतदाता सूची को शुद्ध और निष्पक्ष तैयार किया जा सके। उन्होंने सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्होंने गणना प्रपत्र अभी जमा नहीं कराया है तो बूथ पर बीएलयू को जमा कराना सुनिश्चित करें ताकि मतदाता सूची में उनके नाम को शामिल किया जा सके।
अतः जनपद के समस्त स्कूल / कालेज से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि प्रगाढ पुनरीक्षण (SIR) को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.12.2025 (रविवार) को जनपद के ऐसे समस्त स्कूल/कालेज जहां बूथ बनाए गए हैं उन्हें खोले रखेंगे तथा बी०एल०ओ०/ पदाभिहित स्टाफ हेतु समुचित व्यवस्थायें उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आयोजित बैठक में एसडीएम सदर श्री गोपेश कुमार तिवारी, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री ब्रजेन्द्र सिंह भोजला, श्री पवन पटेल अपना दल, श्री गिरिजा शंकर राय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री अभिषेक जैन भारतीय जनता पार्टी, श्री पुत्तु सिंह कुशवाहा आम आदमी पार्टी एवं श्री सत्येन्द्र कुमार बीजेपी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
