• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के लिए आपदा मित्रों को किया लखनऊ रवाना, दीं शुभकामनाएं

ByBKT News24

Jan 1, 2026


** जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के लिए आपदा मित्रों को किया लखनऊ रवाना, दीं शुभकामनाएं

** आपदा प्र​शिक्षण के लिए कलेक्ट्रेट प्रांगण से बस को हरी झंडी दिखाकर किया आपदा मित्रों को रवाना

** प्रदेश के राहत आयुक्त के निर्दोष निर्देशों पर जिले में चयनित किए गए
50 स्वयंसेवक/वालेण्टियर्स

झांसी। आज प्रदेश के राहत आयुक्त के निर्देशों पर जिले में चयनित किए गए 50 आपदा मित्रों को प्रशिक्षण के लिए लखनऊ रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कनेक्टेड परिसर में बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
आज कहीं पर भी कोई आपदा आती है। वालेण्टियर्स/एनडीआरएफ की वर्दी में जवानों के पहुंचते ही अधर में फंसे लोगों को लगता है कि अब उन्हें बचा लिया जाएगा,लोगों के मन में यह विश्वस्तता, त्याग, कठोर परिश्रम, अनुशासन और सतत प्रशिक्षण के बिना नहीं हो सकती।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने मुख्यालय राज्य आपदा मोचक बल उत्तर प्रदेश लखनऊ रवाना हो रहे समस्त वॉलेण्टियर्स के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि जिले में आपदा से होने वाले नुकसान को आपदा मित्रों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा मित्र योजना में महिलाओं को भी विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि आपदा के समय महिलाओं को बेहतर तरीके से राहत और बचाव हेतु कार्य किए जा सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में एनसीसी, एनएसएस व अन्य एनजीओ के स्वयंसेवी सदस्यों में से 50 युवक/ युवती का चयन आपदा मित्रों के रूप में किया गया। इनको प्रशिक्षण के उपरांत होमगार्ड की भर्ती में तीन अंकों का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने आपदा मित्रों को रवाना करते हुए बताया कि इन सभी को राज्य आपदा मोचक बल उत्तर प्रदेश में आपदा मित्र प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की आपदा के संबंध में 12 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आवश्यक उपकरण एवं किट भी आपदा मित्रों काे प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी न्याय श्री अरूण कुमार गौड़, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह सहित वालेण्टियर्स एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!