मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
** जनपद में प्रतिमाह कैम्प आयोजित कर दिव्यांगजन का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का करें वितरण :- मा0 प्रभारी मंत्री जी
** जनपद में किसानों की बिजली न काटी जाए उन्हें निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करें ताकि फसल खराब न हो:- मा0 प्रभारी मंत्री जी
** जनपद में फसल बीमा वितरण की होगी जांच, गड़बड़ी करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई
** जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डन कार्ड) के अन्तर्गत हुए इलाज पर किया संतोष व्यक्त,
** जनपद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र की सड़कों को प्राथमिकता से गड्ढा मुक्त किया जाए:- प्रभारी मंत्री जी
** मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में युवाओं को प्रोत्साहित कर ऋण उपलब्ध कराते हुए योजना से लाभान्वित कराएं
** महिला पॉलिटेक्निक में 403 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष प्रवेशित अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाए जाने हेतु प्रचार- प्रसार करने के निर्देश
** जिला स्तरीय अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करें:- प्रभारी मंत्री
झांसी। आज मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित झाँसी में कोर कमेटी एवं जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं की अपडेट प्रगति मांगी ताकि योजना में कितना आगे बढ़े हैं की जानकारी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अपने विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के नए कार्य या जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए कराए जाने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में विद्युत विभाग द्वारा किसानों को लगातार परेशान करने की शिकायत की, जिस पर प्रभारी मंत्री जी ने विभाग को निर्देशित किया कि गांवों में किसानों की बिजली न काटी जाए उन्होने निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें उनकी फसल खराब नही होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 300 मीटर तक का विद्युत संयोजन मुफ्त होगा के अतिरिक्त ओटीएस का शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए ताकि योजना का अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभ उठा सके।
मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक माह कैंप आयोजित कर समस्त दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इसके अतिरिक्त उन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जिसमें बैसाखी, ट्राईसाईकल वीलचेयर, वॉकिंगस्टिक ब्लाइंडस्टिक, कान की मशीन आदि का वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उक्त नेक कार्य के लिए जनपद के उद्यमियों का भी सहयोग लिये जाने का सुझाव दिया।
बैठक में आईसीडीएस पोषण अभियान की समीक्षा के दौरान मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने अति कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और जनपद में सैम/ मैम मैं अच्छा कार्य होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र की जानकारी ली, वर्ष 2023-24 में 45 के सापेक्ष 35 पूर्ण एवं 10 निर्माणाधीन एवं वर्ष 2024-25 में 18 के सापेक्ष 05 पूर्ण 13 निर्माणाधीन को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने वर्किंग वोमेन हॉस्टल और बालिका छात्रावास के निर्माण की जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की समीक्षा के दौरान वीरांगना झलकारी बाई महिला पॉलिटेक्निक झांसी में 403 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष मात्र 286 अभ्यार्थियों के प्रवेश पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य महिला पॉलिटेक्निक झांसी को निर्देशित किया की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए संचालित पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस, फैशन डिजाइनिंग सहित अन्य विषयों में शत प्रतिशत प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक झांसी में 415 प्रवेश हेतु स्वीकृत सीटों के सापेक्ष 376 पर संतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत प्रवेश कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईटीआई में अच्छा कार्य होने पर संतोष व्यक्त किया।
जनपद में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के दौरान श्रीमती बेबी रानी मौर्य मंत्री, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश ने जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 496006 लाभार्थियों को उपचारित करने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा टीबी मुक्त भारत के अंतर्गत जनपद में किए जा रहे कार्यों पर भी संतोष व्यक्त किया और सुझाव दिया कि चिन्हित मरीजों को अधिकारी एवं विभिन्न संगठन गोद ले और स्वास्थ्य लाभ कराते हुए उन्हें टीबी मुक्त कराएं। जिलाधिकारी ने जनपद में अधिकारियों द्वारा टीवी मरीजों को गोद लेकर उन्हें उपचारित कराए जाने की जानकारी दी।
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री जी ने जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्या ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सही न होने के साथ ही फस्टएड उपलब्ध न होने से दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों का उपचार नहीं हो पा रहा है। वही अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में अभी भी बाहर से दवाएं लिखे जाने की शिकायत की, उन्होंने समस्त सरकारी अस्पतालों में दवाओं के रेट लिस्ट चस्पा करने का सुझाव दिया।
बैठक में विद्युत विभाग द्वारा किसानों के उत्पीड़न की शिकायत करते हुए विधायक बबीना श्री राजीव सिंह पारिछा ने बताया कि गाँव के गाँव की बिजली विभाग द्वारा काटी जा रही है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने को है। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर में तेल न होने से भी समस्याएं विकट हैं। उन्होंने बैठक में जेई स्तर पर किसानों के साथ हो रही गड़बड़ी की भी जानकारी दी।
विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने जनपद में फसल बीमा के वितरण में शिकायत करते हुए बीमा कंपनी के विरुद्ध एवं सीएससी की जांच कराए जाने की मांग की और जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कार्यवाही करने का सुझाव दिया। बैठक में सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल ने भी जनपद में फसल बीमा में हो रही गड़बड़ी की जांच कराए जाने की मांग की।
बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग की एक-एक परियोजना के विषय में जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में महानगर अध्यक्ष सुधीर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पटेल, विधायक बबीना राजीव सिंह परीछा, विधायक मऊरानीपुर डॉ0 रश्मि आर्या, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत,सदस्य विधान परिषद श्रीमती रामा निरंजन, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल, अध्यक्ष सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, सीएमओ डाॅ0 सुधाकर पांडेय,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय,अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ला, आधिशासी अभियंता भवन दीपंकर चौधरी, डीएसटीओ डॉ0 अर्चना सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
