• Sat. Jan 17th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

यूपी दिवस के लिए सांसद अनुराग शर्मा बनाए गए राज्य प्रतिनिधि

ByBKT News24

Jan 17, 2026


यूपी दिवस के लिए सांसद अनुराग शर्मा बनाए गए राज्य प्रतिनिधि

झांसी।उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को देश के 20 राज्यों में आयोजित होने वाले भव्य समारोहों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रियों, सांसदों एवं विधान परिषद सदस्यों को राज्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। इस सूची में लोकसभा एवं राज्यसभा के लगभग 12 सांसदों को सम्मिलित किया गया है।

इसी क्रम में झांसी–ललितपुर से लोकप्रिय सांसद श्री अनुराग शर्मा जी को विशेष स्थान देते हुए राज्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है। सांसद अनुराग शर्मा को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के लिए राज्य सरकार का प्रतिनिधि बनाया गया है, जहाँ वे कार्यक्रम में राज्य प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित होंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 2017 में प्रारंभ की गई थी। तब से लेकर अब तक न केवल देश के विभिन्न राज्यों में, बल्कि कई देशों में भी उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इस वर्ष विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के 20 नेताओं को विभिन्न राज्यों में भेजने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि वे प्रदेश की उपलब्धियों, विकास कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए आपसी समन्वय को सशक्त कर सकें।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे सांस्कृतिक पुनर्जागरण के कार्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में हुए व्यापक आर्थिक परिवर्तन, रिकॉर्ड निवेश, औद्योगिक विकास तथा प्रदेश की तेज आर्थिक प्रगति की जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही वर्ष 2017 के बाद प्रदेश में लागू प्रभावी कानून-व्यवस्था व्यवस्था, सुशासन और उत्तर प्रदेश के एक मॉडल प्रदेश के रूप में विकसित होने की यात्रा को भी जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

सांसद अनुराग शर्मा को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जाना झांसी–ललितपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उनकी यह भूमिका उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी।


error: Content is protected !!