• Sat. Jan 17th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नगर के 20 केंद्रों पर प्रथम एंव 17 केन्द्रों पर द्वितीय पाली में सकुशल हुई संपन्न उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा

ByBKT News24

Jan 17, 2026


नगर के 20 केंद्रों पर प्रथम एंव 17 केन्द्रों पर द्वितीय पाली में सकुशल हुई संपन्न उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा

** सहायक अध्यापक,प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरूष/महिला शाखा)(प्रा0) परीक्षा-2025 को सुचिता के साथ संपन्न कराने पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने दिया अधिकारियों को धन्यवाद

** नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली पूर्वाहन 09:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में 8342 परीक्षार्थी होने थे सम्मिलित, परीक्षा में 4502 रहे उपस्थित, 3840 ने छोड़ी परीक्षा

** द्वितीय पाली 17 परीक्षा केन्द्रों पर अपराहन 03:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित हुई द्वितीय पाली की परीक्षा, 6947 परीक्षार्थी होंने थे शामिल 3412 ने दी परीक्षा, 3535 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

** परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल ना हो इसे कड़ाई से कराया गया सुनिश्चित, परीक्षा में AI का भी हुआ प्रयोग

** जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित वॉइस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य, परीक्षा में एंड्राइड फोन/इलेक्ट्रॉनिक गजट पूर्णतः रहे प्रतिबंधित

** परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर ही रहे मुस्तैद

** जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 प्रभावी, अधिकारी/मजिस्ट्रेट द्वारा सख्ती से अनुपालन कराया गया सुनिश्चित

नोडल अधिकारी /अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)श्री शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा)(प्रा0) परीक्षा -2025 जनपद में (प्रत्येक सत्र में अलग अलग विषय) नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में पूर्वाहन 09:00 से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 17 परीक्षा केन्द्रों पर अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को सकुशल,सुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई समस्या न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के समस्त रैन बसेरा को पूर्ण व्यवस्थित कर परीक्षार्थी के स्टे करने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
आयोजित परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सहायक नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बुन्देलखण्ड डिग्री कालेज, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय इंटर कालेज सहित लक्ष्मी व्यायाम इंटर कालेज का भ्रमण किया। केन्द्र पर उपस्थित स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा की गंभीरता बताते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी।
नगर में उत्तर प्रदेश सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा) परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा प्रथम पाली में नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई जिसमें 8432 अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत हुए, जिसमें 4502 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3840 परीक्षाथीॅ परीक्षा मेंअनुपस्थित पाए और द्वितीय पाली में नगर के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 6947 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंने थे। उन्होंने बताया कि 3412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 3535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने एवं परीक्षा को पारदर्शी/ नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण में स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके सामान को सुरक्षित रखे जाने की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसपी ग्रामीण से अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा को पूर्ण सुचिता, पारदर्शी एवं नकल विहीन कराए जाने हेतु उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों/ कक्ष निरीक्षक सहित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इस मौके पर एसपी सिटी सुश्री प्रीति सिंह , नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा सहित अन्य उच्च अधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!