• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गोवर्धन गिरधारी की महाआरती हुई

ByBKT News24

Nov 3, 2024


गोवर्धन गिरधारी की महाआरती हुई

झाँसी । बुन्देलखण्ड के प्रख्यात गोवर्धन कलाकार स्व. ब्रजकिशोर सोनी (दाऊ ढरिया) की स्मृति में उनके बेटे राकेश कुमार सोनी के निज निवास वरदान विहार कॉलोनी में गोवर्धन पूजा महाआरती , और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। राकेश कुमार सोनी ने अपनी धर्मपत्नी मधुर, बेटियों अन्वेषिका, वैष्णवी दिव्यांशा, और पुत्र मधुकेश के साथ मिलकर, गाय के शुद्ध गोबर से भव्य अलौकिक आदित्य, श्रृंगारित गोवर्धन महाराज बनाए, और महा आरती का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित हुए, इसके बाद साहित्यिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें
मुख्य अतिथि सुश्री सीमा तिवारी, रेलवे स्टेशन डायरेक्टर झांसी, विशिष्ठ अतिथि श्री केशव त्रिपाठी, श्री किशन सोनी,
श्री संतोष पटेरिया एवं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार लेखक श्री अरविंद श्रीवास्तव ने की।

बुन्देलखण्ड के प्रख्यात गोवर्धन कलाकार चित्रकार कीर्तिशेष बृजकिशोर सोनी की (स्मृति) में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न

कार्यक्रम में रंगकर्मी साहित्यकार संजय राष्ट्रवादी, आरिफ शहङोली, साकेत सुमन चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सारांश, रामशंकर भारती, जगत शर्मा, भानु शर्मा, अनिल अनन्त, वीरेंद्र झा, श्याम श्रीवास्तव सनम, रमा शुक्ला, बृजलता मिश्रा, संध्या निगम, मंजू खरे, राम बिहारी सोनी तुक्कड, अरुण सिद्ध, बलराम सोनी, रोहित नायक, श्याम शरण नायक आदि कवियों ने भक्ति पूर्ण रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, राकेश सोनी ने “हे मुरलीधर हे गिरधारी… हे गोवर्धन कुंज बिहारी कविता पढ़कर ऐसी प्रस्तुति दी मानो गोवर्धन महाराज स्वयं आ गए हो । कार्यक्रम में वरदान बिहार निवासी श्री प्रवीण शर्मा श्री रमाशंकर नायक श्री मुकेश शर्मा सहित समस्त कॉलोनी वासियों का सहयोग अद्भुत रहा कार्यक्रम में समाजसेवी श्री सरदार वीर सिंह, श्री उदय सोनी डॉक्टर विवेक वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने श्री विजय सोनी के नेतृत्व में राकेश सोनी को इस कला को जीवंत रखने के लिए सम्मानित किया। अंत में आभार राकेश सोनी की धर्मपत्नी श्रीमती मधुर ने किया और संचालन जाने माने साहित्यकार श्री पवन गुप्ता तूफान ने किया।


error: Content is protected !!