*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने किया आरोग्यधाम चिकित्सालय का निरीक्षण
ग्वालियर:- आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी* ने ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित ‘संघ’ की सेवा योजना के अंतर्गत संचालित “*आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र”* का दौरा किया जहां पर अस्पताल प्रबंधन ने पूज्य सरसंघचालक जी का स्वागत किया ! साथ ही ज्ञात हो कि ग्वालियर के “अरोग्यधाम चिकित्सालय” में समाज के कमजोर वर्गों को रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं ! आरोग्यधाम सेवा प्रकल्प से जुड़े कार्यकर्ताओं ने “डॉ. भागवत जी” को अस्पताल की उपलब्धियों और कार्यप्रणाली के विषय में बताया ! डॉ. भागवत जी ने अस्पताल के आई सीयू,नेत्र विभाग,और अन्य महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया !
इस अवसर पर प्रचारक बन्धु संघ के स्वयं सेवक कार्यकर्ता बन्धु भारी संख्या में उपस्थित रहे
प्रभाकान्त मिश्रा की रिपोर्ट
