*खाद न मिलने से किसानो हो रहे परेशान,खाद खरीद केंद्र पर मायूस दिखे किसान*
दैनिक दबंग बुंदेलखंड/ संजय गोस्वामी
कोंच। तहसील क्षेत्र मे किसानो को खाद को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं बाबई का समय चल रहा हैं और हजारों की संख्या मे किसान खाद के लिए भटक रहे हैं जिसको लेकर किसानो ने अपनी समस्या उप जिलाधिकारी को बताई तो उन्होंने किसानो की समस्या को गंभीरता से लेते हुये आश्वासन दिया की खाद की व्यवस्था ग्राम अंडा मे की गयी हैं आप वहां से खाद खरीद ले लेकिन किसानो ने ग्राम अंडा मे जाके देखा तो उनको वहां से भी खाली हाथ लौटना पड़ा। जिसको लेकर किसानो मे काफ़ी आक्रोश देखने को मिला। किसानो का कहना हैं पिछले दिनों कोंच नगर मे आयी बाढ़ की बजह से खेती बबाई मे देरी हो चुकी हैं अगर ऐसे ही हालत रहे तो उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।