अमीटा मे किया गया श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन निकाली गयी कलश यात्रा
रिपोर्ट – संजय गोस्वामी
अमीटा(कोंच)। कोंच बिकासखंड के ग्राम अमीटा मे ग्राम प्रधान कमलेश कुशवाहा के यहाँ एक सप्ताह तक चलने बाली श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का हुआ आयोजन से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी। वही कथा व्यास श्री पूज्य श्री अंशुल् दीक्षित जी महाराज गोविंद नगर नदीगॉव ने कहा कि भगवान् की कथा सत्संग पूर्व जन्मो के पुण्य कर्मो से ही प्राप्त होती है।भागवत की कथा सुनने से मानव का कल्याण होता है तथा सांसारिक वृत्तियों का नास होता है। भागवत कथा मे भगवान् की विभिन्य कथाओ का वर्णन किया है। वही पारीक्षित सिंदूरी सिंह प्रधान अमीटा कमलेश कुशवाहा एवं आयोजक परशुराम कुशवाहा मौजूद रहे। कथा आयोजक ने बताया कथा 4 नवम्वर से प्रारम्भ होगी और समापन 10 नवम्वर दिन रविवार को किया जायेगा एवं हवन पूर्ण आहूति भंडारा 11 नवम्वर दिन सोमवार को होगा।इस दौरान मनोज, धवेंद्र, प्रिंस बड़े लला विनय प्रताप सिंह प्रदीप कुशवाहा लालजी प्रशांत तनु सागर साक्षी यसप्रताप मधुर प्रताप कब्या कान्हा दिव्यांशु आदि परिवार के लोग मौजूद रहे।
