• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विद्या भारती अखिल भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में 35 वाॅ प्रान्तीय खेलकूद का द्वितीय दिवस

ByBKT News24

Sep 16, 2024


विद्या भारती अखिल भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में 35 वाॅ प्रान्तीय खेलकूद का द्वितीय दिवस

मोंठ। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर के तत्वावधान मे आज दिनांक 16.09.2024 को राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम हमीरपुर मे 35 वें प्रान्तीय खेलकूद समरोह के द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रकार की एथलेटिक्स प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। जिसमे 400 मी0 बाल वर्ग में बहिन नैन्सी राजपूत प्रथम, 400 मी0 बाल वर्ग भैया सोनू फतेहपुर प्रथम 100 मी दौड़ मे किशोर वर्ग भैया रितान्शु भदौरिया कन्नौज, 100 मी0 दौड़ बहन मयूरी बांदा, 1500 मी0 दौड़ किशोर वर्ग भै0 जितेश कन्नौज प्रथम, 1500 मी0 दौड़ बहन रोशनी देवी जालौन प्रथम, 1500 मी0 दौड़ तरुण वर्ग भै0 उत्कर्ष गुप्ता हमीरपुर, 1500 मी0 दौड़ बहन प्राची राजपूत झांसी प्रथम, चक्का फेक बाल वर्ग ऋषभ दिबियापुर बाल वर्ग बहन वैष्णवी दिबियापुर प्रथम, त्रिपल जम्प मे बहन संध्या झांसी प्रथम, गोला राम जी दिबियापुर प्रथम, बहन अंजली बांदा प्रथम, गोला किशोर वर्ग अमन कुमार कन्नौज, बहन नन्दनी दिबियापुर प्रथम रही। इस प्रकार शिशु वर्ग चैम्पियन भै0 विक्की राजपूत झांसी बहन छाया यादव झांसी, बालवर्ग में अभिमान सिंह हमीरपुर बहन नैन्सी राजपूत झांसी, किशोर वर्ग में रितांशु कन्नौज, तथा तरुण वर्ग में बहन प्राची झांसी एवं भै0 आनन्द झांसी रही। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खेल प्रशिक्षक क्रमशः प्रभाकान्त मिश्र चन्द्रशेखर गौर मोठ, कुलदीप राठ, अमर सिंह हमीरपुर, घनश्याम शुक्ला केनपथ बांदा, सन्तोष कुमार चिरगाॅव, लक्ष्मीकान्त बाजपेयी, जितेन्द्र त्रिपाठी कन्नौज, सुधीर दीक्षित कानपुर, जनक किशोर त्रिवेदी चिरगाॅव, महेश सिंह चैहान फतेहपुर, रामकुमार कन्नौज, ऋषि शुक्ला दिबियापुर, सुभाष तिर्वा, अमरनाथ मिश्रा बांदा, बहन प्रशिक्षिका उमा, निकिता रही। विजयी प्रतिभागियो को कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र तथा सम्भाग निरीक्षक शिवकरण जी व अजय दुबे तथा श्री शिव सिंह सेवा प्रमुख व मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता अनिल मिश्र प्रधानाचार्य तिर्वा आदि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी चिरगाॅव ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।आलोकः- कल दिनांक 17.09.2024 को प्रातः 10ः30 बजे से समापन समारोह केशव भवन के वन्दना सभागार में सदर विधायक के कर कमलो द्वारा होगा।


error: Content is protected !!