संवाददाता- आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय (झांसी)। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय के प्रभारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी के सफल निर्देशन में उक्त रोग जड़ से मिटाने के लिए कुष्ठ रोगी खोज अभियान भव्यता के साथ चलाया। जिसके अंतर्गत 196 टीमों का युद्ध स्तर पर गठन कर इन टीमों में 39 सुपरवाइजर आदि स्टाफ को तैनात किया गया। उक्त कार्यक्रम 2 सितंबर से 15 सितंबर तक किया गया थाlसर्वे में लगभग 188000 लोगो का सर्वे किया गया। जिसमें 22 संदिग्ध कुष्ठ रोगी पूरे गुरसरांय ब्लॉक में चिन्हित किए गए।जिसमें गहन परीक्षण उपरांत एक कुष्ठ रोगी पाये जाने पर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। सर्वे टीम में प्रमुख रूप से पीके राव, संतोष कुमार,विवेक कुमार,शशिकांत नायक,सुभाष पटेल,समा बानो, दयाराम,संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी पूरे ब्लॉक की टीम सम्मिलित रही।