• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी के कानपुर रोड पर बड़ा हादसा, ट्रक का टायर फटने से लगी आग

ByBKT News24

Sep 17, 2024


संवाददाता- रिंकू महाराज

पूँछ (झाँसी)। ट्रक का टायर फटने से प्याज से भरा ट्रक ओवर ब्रिज से टकरा कर पलट गया और देखते ही देखते अचानक ट्रक में आग लग गई इसके कारण ट्रक आग का गोला बन गया, सूचना पर थाना प्रभारी जेपी पाल मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, ट्रक चालक और परिचालक को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकाला गया, घायल होने की अवस्था में एंबुलेंस के द्वारा मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया, नासिक से गुवाहाटी जा रहे ट्रक नंबर पीवी 06 BB9099 में प्याज लगी थी आज सुबह 6:30 बजे जैसे ही ट्रक नेशनल हाईवे 27 के ग्राम सेसा पहुंचा कि तभी अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया, ट्रक सीधा ओवर ब्रिज से जाकर टकरा गया और पलट जाने पर ट्रक में आग लग गई और ट्रक देखते ही देखते आग का गोला बन गया, घटना के करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आकर ट्रक में लगी आग को बुझाने का काम किया, ट्रक ड्राइवर गुरचरण सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी गुरदासपुर परिचालक जे पी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पठानकोट पंजाब ने बताया कि वह प्याज से भरे हुए ट्रक को नासिक से गुवाहाटी ले जा रहे थे।


error: Content is protected !!