मोंठ। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर के तत्वावधान मे आज दिनांक 17.09.2024 को सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर के केशवभवन सभागार में 35वें प्रान्तीय खेलकूद समारोह का समापन सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मा0 विधायक डा0 मनोज प्रजापति हमीरपुर रहें। इस अवसर पर उन्होने बोलते हुए कहा कि अपने से बड़ो का सम्मान कैसे करे? वह विद्या भारती के स्कूल सिखाते है। आज मै जो कुछ भी हूॅ वह सब इसी विद्यालय की देन है। पूरे देश और दुनिया मे भारतीय सांस्कृतिक परम्परा को जीवन्त रखने मे विद्या भारती का बहुत बड़ा योगदान है। जैसा कि आप जानते है कि हमारी संस्कृति मानवतावादी संस्कृति की पक्षधर रही है। मै बचपन मे स्वयं एक खिलाड़ी था अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है तो उसके लिये पहले से लक्ष्य तय करे तथा अपने गुरुओ का सम्मान करे और शिक्षा को अपने लिये पढ़े नौकरी के लिये नही। और पढ़कर इस संस्थान और विद्या भारती का नाम रोशन करे। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में घोष के साथ अतिथि आगमन व माॅ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथि परिचय एवं स्वागत मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता (संयोजक) ने कराया। वृृत्त कथन श्री प्रभाकर त्रिपाठी चिरगाॅव ने किया। तत्पश्चात समारोह गान व एकलगीत विद्यालय के भैया बहिनो द्वारा प्रस्तुत किया गया। आल ओवर चैम्पियन में झांसी 209 अंक लेकर प्रथम, दिबियापुर 249 अंक लेकर द्वितीय तथा फतेहपुर 129 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे तथा व्यक्तिगत चैम्पियन मे क्रमशः शिशुवर्ग में प्रथम स्थान भै0 विक्की राजपूत बहिन छाया यादव झांसी, बाल वर्ग में, बहिन नैन्सी राजपूत झांसी, बहिन वैष्णवी सिंह दिबियापुर प्रथम, किशोर वर्ग भै0 आनन्द झांसी प्रथम तरुण वर्ग में भै0 उत्कर्ष गुप्ता हमीरपुर, बहन पूर्वा सिंह कानपुर, प्राची राजपूत झांसी रही तथा गीत प्रतियोगिता में बांदा प्रथम कन्नौज द्वितीय हमीरपुर तृतीय स्थान पर रहे। सरस्वती वन्दना में बांदा 89 अंक लेकर प्रथम कानपुर 84 अंक लेकर द्वितीय फतेहपुर 83 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। उक्त सभी चैम्पियनो को क्रमशः मा0 मुख्य अतिथि, प्रदेश निरीक्षक व संयोजक प्रधानाचार्य के द्वारा खिलाड़ियो को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित कानपुर प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र ने बोलते हुए कहा कि जीवन में कुछ करने के लिये हम स्व अनुशासन का पालन करके अपना पथ प्रशस्त कर सकते है। आगे आपको प्रतिस्र्पधी मजबूत मिलेगे अतः अभी से मेहनत करके भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त का गौरव बढ़ाये। तदोपरान्त उनके द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी। समापन मंत्र का वाचन आचार्य श्री रामप्रकाश अवस्थी ने किया। कानपुर प्रान्त के श्रीमान प्रदेश निरीक्षक जी द्वारा चैम्पियन टीम झांसी को ध्वज प्रदान किया गया तथा ध्वज प्राप्तकर्ता श्री प्रभाकर त्रिपाठी झांसी के द्वारा स्वीकरोक्ति प्रदान की गयी। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि के रुप में श्री अजय दुबे (सम्भाग निरीक्षक), श्री भगवान सिंह सेंगर (सम्भाग निरीक्षक) श्री अनिल मिश्र (प्रान्तीय खेल पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज तिर्वा)) श्री शिव सिंह (सेवा प्रमुख) व नगर के गणमान्य व्यक्ति व कानपुर प्रान्त के खेल प्रशिक व खिलाडी मौजूद रहे। परिणाम तैयार करने व पुरस्कार वितरण मे सहयोग विद्यालय के शारीरिक आचार्य श्री अमर सिंह व सहप्रान्त खेल प्रमुख सुधीर दीक्षित (जुगुलदेवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज कानपुर) व घनश्याम शुक्ल केनपथ बांदा (प्रान्तीय खेल कार्यालय) ने किया। आभार ज्ञापन सम्भाग निरीक्षक श्री शिवकरण जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री रमेश कुमार शुक्ल ने किया। अन्त मे वन्देमातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।