झाँसी। बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में संस्थान के 25वें स्थापना दिवस पर आज ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एवं महानगर धर्माचार्य पं० हरिओम पाठक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों का राजकुमार अमरया, विनोद समाधिया, सुरेश कुशवाहा, मनमोहन मनु आदि ने माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात् बृजलाता ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। समारोह में एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने कहा कि संस्थान के 25 में स्थापना दिवस पर विगत वर्षों में हुए विविध हुए कार्यक्रम की हम प्रशंसा करते हैं कि लगातार संस्थान प्रगति की ओर है।अध्यक्षता कर रहे रवीश त्रिपाठी ने संस्थान द्वारा विगत वर्षों में हुए कार्यक्रमों एवं स्थापना दिवस पर प्रकाश डाला। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं में मधु अग्रवाल, ब्रिज लता मिश्रा, सोनम गुप्ता, राखी गोस्वामी, नेहा श्रीवास्तव, सावित्री नामदेव ,श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती अरूणा अग्रवाल , श्रीमती प्रभा द्विवेदी, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती अर्चना गौतम, श्रीमती निधि चौहान,इन्द्रानी जेम्स, एस.ए. लायल, भावना भार्गव, सुनीता शुक्ला, डॉ० सुमन गुप्ता, इन्द्रा साहू, मनोरमा मौर्या, अम्बिका सेठ, प्रिया तिवारी, राजलक्ष्मी, दीप्ती अग्रवाल, माया यादव, संध्या शुक्ला, भारती देवी, मोमिता दीक्षित, गरिमा अग्रवाल, पुष्पांजलि तिवारी, अनन्या खरे, अम्बिका, दीप्ति कुशवाहा, अर्चना, प्रभा जायसवाल, नसरीन, आसाना हुसैन, भावना सक्सेना, सुनीता गुप्ता, अनुराधा सोनी, नेहा गुप्ता, अर्चना वर्मा, मूर्ति देवी दांगी, रचना शर्मा, मोहनी मिश्रा, ममता जैन, प्रमिलेश निरंजन, प्रमिला माथुर, ज्योति राय, कीर्ति अवस्थी, अंजनी चौबे, कीर्ति सागर, असमा खान, डॉ० रिचा अग्रवाल, अनीता जारौलिया, नीलम त्रिपाठी, अर्पिता गोस्वामी, सीमा जैन, अर्चना शांडिल्य, वन्दना दुबे, गीता शेखर, तृप्ति वर्मा, रेखा गुप्ता, संगीता शर्मा, आशा कुशवाहा, भारती जैन, मिथलेश सोनी, सुनीता राजपूत, माया मोर्या, .कीर्ति पूर्णिमा,स्नेह लता भास्कर, ऋतू चौरसिया,अपर्णा श्रीवास्तव, पूजा सोनी, रीना सोनी,प्रीति अवस्थी सहित 121 महिला कलाकारों, शिक्षकों,साहित्यकारों ,संगीतज्ञों समाज सेविकाओं का हरगोविंद कुशवाहा , श्रीमती रमा निरंजन एवं मुख्य संयोजक रवीश त्रिपाठी ने सारस्वत सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन राजेश तिवारी ने किया। अन्त आभार जीआईसी के उप प्राचार्य आलोक शांडिल्य ने व्यक्त किया।