झांसी। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पवित्र पञ्चमी तिथि सोमवार को आज़ एन डी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन बी एच ई एल जनपद, झांसी में बसन्त पञ्चमी का पावन पर्व बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मां सरस्वती जी का विधिवत् पूजन – अर्चन किया । समस्त स्टाफ़ ने भी मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा की । कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त ने भी मां सरस्वती जी की पूजा करके बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसन्त पञ्चमी का पर्व केवल प्रकृति का ॠतुराज उत्सव ही नहीं अपितु विद्या,शिक्षा व ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस भी है ।यह पञ्चमी , पांच महातत्वों के दिव्य गुणों का आत्मसात करने का भी दिन है। मां सरस्वती जी की कृपा से अज्ञान से ज्ञान की ओर, मृत्यु से अमरत्व की ओर जाने हेतु संकल्प लेने का भी दिन है। यह पावन दिवस,हम सभी को मानवीय दिव्य गुणों , मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा प्रदान करता है । इस अवसर पर स्टाफ के अन्य वक्ताओं रेखा तिवारी, निर्मला जी, नीतू भारती, ममता प्रजापति,वर्षा अहिरवार,आशा पुरोहित, जगदीश प्रसाद द्विवेदी, हर्ष वर्धन सोनी, आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए।