• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अयोध्यापुरी कालौनी में किड्जी प्रीस्कूल का उद्घाटन किया गया

ByBKT News24

Feb 3, 2025


 

झांसी। आज 03 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर झाँसी के अयोध्यापुरी कालौनी में किड्जी प्रीस्कूल का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर श्री राम बालक दास जी महाराज, (सिंहपुरा), श्री वैदेही बल्लभ महाराज एवं नगर विधायक रवि शर्मा ने फीता काटकर एवं माँ सरस्वती व गणेश जी की प्रतिमाओं पर फूलमाला पहनाकर व दीप प्रज्जवलित कर किड्जी स्कूल की ओपनिंग की। इस अवसर पर किड्जी स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति शर्मा ने कहा कि किड्जी स्कूल में प्ले सेंटर, नर्सरी, जूनियर एवं सीनियर केजी कक्षाओं के तहत दो से छः वर्ष तक के बच्चों का नामांकन होगा। विद्यालय में बच्चों को प्री स्कूलिंग के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस षिक्षा मुहैया करायी जायेगी। विद्यालय में फिजीकली एवं विजूअल एक्सरसाइज कराते हुए शिक्षा प्रदान की जायेगी। खेलों पर विषेश ध्यान दिया जायेगा ताकि बच्चे खेल खेल में शिक्षा ग्रहण कर सकें।इस अवसर पर नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि हमें बचपन में जैसे संस्कार मिलते हैं व्यक्ति आगे चलकर वैसा ही बनता है इसीलिए बच्चों को बचपन से ही अच्छे संस्कार मिलना जरूरी है। बच्चों को अच्छे संस्कार देने एवं सिखाने में प्ले स्कूल की भी बड़ी भूमिका रहती है। कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीति शास्त्री जी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, श्रीमती शांति देवी शर्मा, सत्य प्रकाष शर्मा, व्यापारी संजय पटवारी, सत्यशांति मिनरल्स निदेशक परन शर्मा, मनोज थापक, रजनीश देव शर्मा, हरिओम थापक, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, किड्जी प्रधानाचार्य त्रिपत वालिया, अनिल सुडेले, गोकुल दुबे, उपसभापति श्रीमती प्रियंका साहू, सभासद रितिका गौरव तिवारी, नरेन्द्र किषोर, पंकज राय, प्रवीण लखेरा, भरत सेन, आशीष तिवारी, मुकेश सोनी बंटी, मैथली मुदगिल, डॉ0 दिलीप शर्मा, विवेक परिहार, अभिषेक भार्गव, देवेन्द्र पिपरैया, रामजी परिहार, मन्नी सरदार, कुसुम कुशवाहा, बंटी गुर्जर, सुजीत तिवारी, मुकेश साहू, बी0डी0षर्मा, रामकुमार यादव, संजू पाण्डेंय, कमल सहगल, मनोज साहू, बंटी साहू, ओमी साहू नगरा, नीतेश लिखधारी, कंचन अहूजा, पप्पन पाठक, गोल्डी शर्मा, टिल्लू गोस्वामी, कृष्णपाल सरदार, बाबा सेन, नरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!