झांसी। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को 222 बबीना विधानसभा के सेक्टर गढ़मऊ के ग्राम जौरी बुजुर्ग में कैडर कैंप किया गया।कैडर के कैंप के मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार व जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह रहे। जयपाल सिंह ने बहुजन समाज पार्टी में जन्में सभी संत गुरु महापुरुषों के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया। गांव चलो अभियान के तहत युवा साथी कैडर से जुड़कर 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का कार्य करें ।और कहा कि जब-जब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है सर्व समाज का मान सम्मान स्वाभिमान सुरक्षित रहता है। आज हम सुरक्षित हैं तो बाबा साहब के द्वारा बनाए हुए भारतीय संविधान की वजह से। विपिन सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर लाखों बैकलॉग की भर्तियां हो जाती हैं। आज वर्तमान बीजेपी की सरकार में युवा किसान, मजदूर, मध्यमवर्गीय परिवार बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है। युवा बेरोजगार घूम रहा है। बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर बहन कुमारी मायावती जी का पूरा फोकस अंतिम पायदान पर बैठे हुए सर्व समाज के गरीब व्यक्ति पर रहता है।बैठक की अध्यक्षता 222 बबीना विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष छोटेलाल अहिरवार ने की।आभार केशव राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला प्रभारी अमित वेंदया, विकास गौतम भोजला,मनीष कुमार, मनोहर , राजकुमार राजपूत, राजेश बरार, व सेक्टर और बूथ के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।