• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

इक्षु रस का किया पारणा आखा तीज महान, जय जय आदिनाथ भगवान…

ByBKT News24

Feb 14, 2025


झांसी। महानगर के बड़ागांव गेट बाहर सूंजे खां खिड़की मार्ग निकट चावला कॉलोनी स्थित अयोध्या नगरी के भव्य पांडाल में मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागर जी महाराज के सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी संजय भैया एवं नवीन भैया के निर्देशन में चल रहे श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में राजा श्रेयांस के स्वरूप में श्रीमति सुलोचना – सनत नायक एवं राजा सोम के स्वरूप में  श्रीमति प्रियंका – अमरेन्द्र ड्योढिया ने  महामुनि वृषभसागर महाराज को इक्षु रस का आहार देकर पारणा करवाकर दान तीर्थ का प्रवर्तन किया। इस अवसर पर हजारों जैन श्रद्धालुओं ने जीवन में व्रत, नियम, संयम पालन करने का संकल्प लिया। पूज्य मुनि संघ के द्वारा सूरीमंत्र देकर पाषाण को परमात्मा में परिवर्तित किया। इस अवसर पर भरत चक्रवर्ती के स्वरूप में श्रीमति पूनम – संजीव जैन मिनी चिरगांव हाथी पर सवार होकर गाजे बाजों के साथ दिग्विजय यात्रा पर निकले। जिनके माध्यम से नगर में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। ज्ञान कल्याणक के अवसर पर कुबेर इंद्र श्रीमति श्वेता – नितिन जैन ने भव्य समवसरण की रचना की। भव्य समवसरण के मंच उद्घाटन का सौभाग्य श्रीमति देवी जैन, राखी जैन, प्रदीप जैन, रंजना – आलोक जैन विश्वपरिवार को प्राप्त हुआ। महाआरती का सौभाग्य श्रीमति विनोदकुमारी – रमेश चंद्र जैन अछरौनी परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सौधर्म इन्द्र श्रीमति उषा – रवीन्द्र सिंघई सहित समस्त मुख्य पात्रों ने ज्ञान कल्याणक महोत्सव की पूजन अर्चना कर अर्घ्य समर्पित किए। इस अवसर पर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य मार्गदर्शक अजित जैन, अध्यक्ष संजय सिंघई, कार्याध्यक्ष खुशाल जैन, मुख्य संयोजक दिनेश जैन डीके, परम संरक्षक हुकुमचंद जैन, मुख्य सलाहकार रमेश चंद्र जैन अछरौनी, जिनेन्द्र सर्राफ, प्रदीप जैन चैनू, उपाध्यक्ष वरुण जैन, रविन्द्र जैन चिरगांव, आलोक जैन, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जैन, ऑडिटर प्रभात जैन, जिनेन्द्र जैन, संयोजकगण  शरद जैन, सचिन सर्राफ , दीपांक जैन, विशाल सिंघई ,देवव्रत बब्लू, कमल भुचेरा, सौरभ जैन बैंक, प्रमोद जैन वैरायटी, राजेश जैन लाला, प्रमोद जैन बब्बा, कमलेश जैन कामरेड, सौरभ कामरेड , अनमोल जैन, प्रयास जैन, अंशुल जैन, आयुष जैन सहित सैंकड़ों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ एवं आभार मंच संयोजक अंकित सर्राफ एवं यश सिंघई ने व्यक्त किया।

_________________

आयोजन समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार 14 फरवरी को प्रातःकाल के दौरान मोक्षकल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा तत्पश्चात विश्वशांति की मंगलकामना के साथ महायज्ञ आयोजित होगा। प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल बड़ागांव गेट बाहर सूंजे खां खिड़की मार्ग से मुनिश्री विलोकसागर जी महाराज एवं मुनिश्री विबोधसागर जी महाराज के मंगल सान्निध्य में गाजे बाजों के साथ श्रीजी की रथयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा नगर के बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों में निकाली जाएगी जिसमें आयोजन के समस्त मुख्य पात्र हाथी, घोड़ों एवं बग्गियों पर सवार होगें।


error: Content is protected !!