झाँसी। सिद्ध बाबा की टौरिया गाड़ियागांव प्रेमनगर में माँ कैला देवी सिद्ध पीठ का 6 वां वार्षिकोत्सव 23 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक में मनाया जाएगा। व 23 फरवरी को अखण्ड रामायण पाठ एवं माँ का दिव्य श्रृंगार व 24 फरवरी को अखण्ड रामायण पाठ समापन, फूल बंगला एवं प्रसाद वितरण होगा। आज कार्यक्रम आयोजक मण्डल की बैठक में निर्णय हुआ व मुख्य रूप से पं.मिथलेश मिश्रा,पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,हरीकृष्ण वंसल,महेश साहू,वरमेश्वर यादव,संस्कार पाठक पुजारी,धर्मेंद्र सिंह राजावत,श्यामसुंदर अवस्थी सहित आदि लोग उपस्थित रहे। व कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर झाँसी व आभार पं.मिथलेश मिश्रा ने किया।