• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गरीब,जरूरतमंद मरीजों के लिए मसीहा बने फार्मासिस्ट वीरेन्द्र यादव

ByBKT News24

Feb 21, 2025


संवाददाता: आयुष त्रिपाठी

गुरसरांय (झाँसी)। हमारे यहां डॉक्टर को भगवान के बराबर दर्जा दिया जाता है क्योंकि डॉक्टर मरते हुए इंसान को भी बचा लेते हैं,वहीं बहुत से लोग इससे भी आगे बढ़कर लोगों के लिए काम करते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट वीरेन्द्र यादव के बारे में जो पिछले कई सालों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की ड्यूटी उपरांत भी चिकित्सीय सुविधाएं करते हुए देखे जाते है और मरीजों को हर तरीके की दवा उपलब्ध कराते देखे जाते है,बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में तैनात चीफ फार्मासिस्ट चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा दीपावली के समय रिटायर्ड हो गए थे तभी से अन्य कोई नया फार्मासिस्ट ड्यूटी पर न होने के चलते अकेले ही तभी से फार्मासिस्ट वीरेन्द्र यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में 24 घंटे बिना एक भी दिन की छुट्टी लिए लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं बताते चले 21 फरवरी शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे जब वह प्रतिदिन की भांति इवनिंग वॉक पर निकले तभी उनकी नजर एक वृद्ध दंपति लक्ष्मण रामकली उम्र लगभग 70 वर्ष अस्वस्थ अवस्था में नजर आए तो उन्होंने तत्काल उनका हाल-चाल जानकर उनको तत्काल वाहन सुविधा उपलब्ध कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाये जहां पर उनका समुचित उपचार कर दवा उपलब्ध के साथ साथ उनको आवास पर ले जाकर भोजन पानी करवाया व उन्हें उनके कर्तव्य स्थान तक स्वयं पहुंचाया। उनके इस कार्य पर वहां मौजूद मरीज के तीमारदारों एवं अस्पताल स्टाफ सहित गणमान्य नागरिकों ने उनकी काफी सराहना की।


error: Content is protected !!