गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम दखनेश्वर के समीप हुए सड़क हादसे में 1 ब्यक्ति की मौत, 5 लोग घायल।
गुरसरांय। शनिवार देर रात्रि गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम दखनेश्वर के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपस में हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गुरसरांय द्वारा घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में कराया भर्ती, जहां चिकित्सकों द्वारा चेकअप के बाद 1 ब्यक्ति को म्रत घोषित कर दिया व दो युवकों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम दखनेश्वर के समीप दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार ग्राम डुमरई निवासी भजन कोरी पुत्र ओमप्रकाश कोरी उम्र लगभग 23 वर्ष, आराध्या पुत्री भजन कोरी उम्र 3 वर्ष, हरगोविंद कोरी पुत्र ओमप्रकाश उम्र लगभग 35 वर्ष , कार्तिक पुत्र हरगोविंद उम्र लगभग 3 वर्ष ग्राम कुरेठा से शादी समारोह से वापस अपने घर ग्राम डुमराई जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार विशाल पुत्र भगत सिंह घोष उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कटरा गुरसरांय व निखिल पुत्र बद्रीप्रसाद श्रीवास उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी भस्नेह थाना गुरसरांय से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे हरगोविंद सड़क पर जा गिरे तभी ट्रक की चपेट में आ गए जिससे हरगोविंद की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं राहगीरों द्वारा इसकी सूचना गुरसरांय थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष गुरसरांय वेद प्रकाश पांडे व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्रार्थमिक में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया एवं विशाल व निखिल की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
बॉक्स में,,,,,
डुमरई निवासी मृतक हरगोविंद एवं भजनलाल आपस मे भाई है। एव 4 साल का म्रतक का लड़का कार्तिक व 3 वर्ष की बच्ची भजन लाल की है। घटना में दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जहां पर इलाज कर दिया गया वहीं मृतक के परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है